Chief Secretary : मुख्य सचिव के निर्देश अनुरूप कलेक्टर के मार्गदर्शन में धान खरीदी की तैयारी शुरू

Chief Secretary :

हिंगोरा सिंह

Chief Secretary :  अधिकारी कर रहे राइस मिलों का भौतिक सत्यापन

किसानों को समय-सीमा के भीतर पंजीयन कराने किया जा रहा जागरूक

 

Chief Secretary :  अम्बिकापुर !  मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देश के पालन स्वरूप जिले में कलेक्टर  कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में खाद्य अधिकारी, डीएमओ, डीएम नान द्वारा राईस मिलों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीदी की तैयारी के संबंध में कलेक्टर्स की बैठक में विशेष निर्देश दिए गए।

जिसमें गिरदावरी, खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में किसान पंजीयन की प्रगति, बायोमेट्रिक आधारित धान खरीदी, खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान उपार्जन के लिए बारदाने की व्यवस्था, खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में चावल उपार्जन की प्रगति, पीडीएस की राशि वसूली की स्थिति, अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई।

Chief Secretary :  इसी कड़ी में त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त राइस मिलर्स की बैठक रखकर खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में चावल उपार्जन की प्रगति की समीक्षा एवं आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में बरदाने की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की जा चुकी है और जिले में निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही भी जारी है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष शासन द्वारा 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जायेगी। साथ ही इस वर्ष से ही बायोमेट्रिक आधारित धान खरीदी शुरू की जा रही है। ऐसे बुजुर्ग किसान जो स्वयं धान उपार्जन केन्द्र में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं, तो उनके नामिनी धान उपार्जन केन्द्र में उपस्थित होकर बायोमेट्रिक एथेंटिकेशन के आधार पर धान विक्रय कर सकते हैं।

Ambikapur Public Darshan : जनदर्शन में आने वाले फरियादियों की सुविधा के लिए कलेक्टर  के निर्देश पर आवेदन पत्रों को लिखने के लिए लगाई गई ड्यूटी

 

इस सुविधा का लाभ किसानों को पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए लगातार कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को जागरूक किया जा रहा है जिससे पंजीयन समय सीमा के भीतर संपन्न हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU