मुख्यमंत्री आज जशपुर प्रवास पर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Initiative of Chief Minister Vishnudev Sai :

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को अपने गृह जिले जशपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे रायपुर हेलीपैड से जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जशपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री का प्रथम आगमन सर्वेश्वरी समूह आश्रम, नारायणपुर में होगा, जहां वे आश्रम के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर गतिविधियों की जानकारी लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12:45 बजे वे किसान महतारी सम्मेलन में शामिल होकर कृषकों के साथ संवाद करेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे आयोजित विष्णु महायज्ञ चक्रपूजा कार्यक्रम में भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिकों से मिलने की संभावना है।

निर्धारित दौरा पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री शाम 4:15 बजे जशपुर से रवाना होकर रायपुर वापस लौटेंगे। प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *