रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार को राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के पदभार ग्रहण समारोह और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त राशि अंतरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 10:20 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे, जहां राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के पदभार ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री धमतरी के लिए प्रस्थान करेंगे। धमतरी में वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त राशि अंतरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के उपरांत दोपहर लगभग 3:35 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट आएंगे।