कल आएंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… अलर्ट पर पुलिस… SSP रामकृष्ण साहू ने कड़ी नजर रखने दिए निर्देश

बैठक में एसएसपी साहू ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। उन्होंने प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी और भूमिका का कुशल निर्वहन करने तथा सभी जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसलिए सभी यूनिट्स के बीच समन्वय बनाए रखें और हर मूवमेंट पर नजर रखें।

ब्रीफिंग में डीएसपी राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, निरीक्षक चंद्र देव वर्मा, दुलेश्वर चंद्रवंशी, सत्य प्रकाश उपाध्याय, लेख राम ठाकुर, उप निरीक्षक राकेश कुमार साहू, राजकुमार साहू, शैल शर्मा, सउनि जितेन्द्र कश्यप, रेशम लाल भास्कर, उदल राम टांडेकर, संतोष धुर्वे, सुरेश सिंह, तथा डीएसबी शाखा से प्रधान आरक्षक ऐश्वर्य सिंह सहित जिले के सभी थाना एवं चौकी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *