:जितेंद्र शुक्ला:
बेमेतरा: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रस्तावित दौरे को लेकर बेमेतरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। 09 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के बेमेतरा आगमन के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों की ब्रीफिंग बैठक ली।
बैठक में एसएसपी साहू ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। उन्होंने प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी और भूमिका का कुशल निर्वहन करने तथा सभी जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसलिए सभी यूनिट्स के बीच समन्वय बनाए रखें और हर मूवमेंट पर नजर रखें।
ब्रीफिंग में डीएसपी राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, निरीक्षक चंद्र देव वर्मा, दुलेश्वर चंद्रवंशी, सत्य प्रकाश उपाध्याय, लेख राम ठाकुर, उप निरीक्षक राकेश कुमार साहू, राजकुमार साहू, शैल शर्मा, सउनि जितेन्द्र कश्यप, रेशम लाल भास्कर, उदल राम टांडेकर, संतोष धुर्वे, सुरेश सिंह, तथा डीएसबी शाखा से प्रधान आरक्षक ऐश्वर्य सिंह सहित जिले के सभी थाना एवं चौकी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।