“छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ” करेंगे शून्य से शिखर तक पहुंचे व्यापारियों का सम्मान

रायपुर। छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़िया व्यापारियों का वार्षिक सम्मेलन 1 सितंबर को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय सभागार रायपुर में आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रदेश भर के व्यापारी इस समारोह में सम्मिलित होंगे । सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से ऐसे छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा जो शून्य से शिखर तक अपने व्यापार को पहुंचाया हैं। जो एक किसान मजदूर वर्ग से निकल कर अपने व्यापार को नया आयाम दिए हैं।

 

साथ ही अपने व्यापार व्यवसाय के माध्यम से जिन्होंने अनेकों युवाओं को रोजगार प्रदान किया है।अनेक वर्षों से छत्तीसगढ़िया वाणिज्य व्यापार महासंघ ऐसे आयोजनों के माध्यम से छत्तीसगढ़िया लोगों को व्यापार के प्रति जागरूक व व्यापार में आने वाले परेशानियां को दूर करने तथा उन्हें प्रेरित करने के लिए मोटिवेशनल स्पीकरों को बुलाकर व्यापारियों का उत्साह बढ़ा रहें है। अब तक संगठन में 15000 से भी अधिक सदस्य बन चुके है। भविष्य में इसका और भी विस्तार करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाणिज्य व्यापार एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन , अति विशिष्ट अतिथि – टंकराम वर्मा खेल ,युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा सांसद विजय बघेल दुर्ग, विशिष्ट अतिथि मोतीराम साहू विधायक रायपुर ग्रामीण, सच्चिदानंद शुक्ला कुलपति, शैलेंद्र पटेल कुलसचिव पं. रविशंकर विश्वविद्यालय अतिथि होंगे।

 

संगठन के अध्यक्ष शेखर वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया के कहावत को चरितार्थ करने वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ कार्य कर रही है। अब छत्तीसगढ़िया व्यापारी भी संगठन की ताकत को पहचानेंगे और एक दूसरे के व्यापार को बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। जिससे इस प्लेटफार्म के माध्यम से आने वाले समय में प्रदेश के छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को कई तरह से लाभ मिलेंगे ।