Chhattisgarhi Commerc : अभनपुर में व्यापारियों के लिए कार्यशाला ,सेमिनार का आयोजन बहुत जल्द – ईश्वर पटेल
Chhattisgarhi Commerc : अभनपुर – अभनपुर में छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की बैठक हुई जहां अभनपुर के आसपास के व्यापारियों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया । बैठक में अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में महासंघ के अध्यक्ष शेखर वर्मा , उपाध्यक्ष दिलीप टिकरिया, जिलाध्यक्ष त्रिलोचन साहू , कुबेर चंद्राकर ,ललित साहू सम्मिलित हुए ।
Related News
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए शेखर वर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया व्यापारियों का लगभग 10 हजार सदस्य बन चुके हैं अभी हमारा सदस्यता अभियान चल रहा है जिसमें हमारा लक्ष्य 25000 से भी अधिक छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को जोड़ना तथा कार्यशाला के माध्यम से व्यापार में आने वाली समस्याओं के विषय में चर्चा कर उन्हें दूर करना है ।
व्यापार को नया आयाम देने के लिए हमें छोटी-छोटी बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए समय, कमिटमेंट ,व्यवहार और जिस दिन एक दूसरे के व्यापार में सहयोग के माध्यम से व्यापार को बढ़ाने की भावना आ गई उसे दिन व्यापार को बढ़ाने से कोई नहीं रोक सकता ।
छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी ईश्वर पटेल ने कहा कि आने वाले समय में अभनपुर के आसपास के क्षेत्र के सभी व्यापारियों को संगठन के माध्यम से जोड़ा जाएगा और संगठन को मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारीयो की नियुक्ति भी की जाएगी ।
संगठन के माध्यम से हम व्यापारियों की छोटी-छोटी समस्याओं को कैसे दूर कर पाए , कई व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखी कि उनको व्यापार में जीएसटी/ इनकम टैक्स /लोन संबंधित समस्याएं /शासन की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभ एवं छूट को कैसे आसानी से लिया जा सके उसके लिए अभनपुर में बहुत ही जल्दी सेमिनार के माध्यम से चार्टर्ड अकाउंटेंट विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं बैंक के अधिकारियों को बुलाकर व्यापारियों को जानकारी दी जाएगी ।
व्यापारी एक दूसरे के सुख-दुख में , व्यापार में कैसे सहयोग कर पाए इन सभी उद्देश्य को पूरा करने के लिए संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है । आगे पटेल जी ने बताया कि हम सदस्यता अभियान चलाएंगे जो व्यापारी समय के अभाव में बैठक में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं उनके व्यापारिक प्रतिष्ठान में जाकर के उनसे संपर्क करेंगे और सदस्य बना कर उन्हें संगठन के उद्देश्यों की जानकारी देंगे ।
Chhattisgarhi Commerc : इस अवसर पर मुख्य रूप से शांतनु सिन्हा , नारायण साहू ,जागेश्वर सिन्हा , ओमप्रकाश साहू ,रोशन यादव ,दिलीप निर्मलकर ,मन्नू पटेल ,चंद्रकांत साहू ,शेखर साहू ,तोरण साहू, रितेश सिंह ,धर्मेंद्र पटेल, लाल जी साहू, गिरीश पटेल , परमेश्वर साहू, धर्मेंद्र साहू ,लोकेश साहू, टिकेंद्र साहू ,विकास साहू ,मुकेश साहू ,नीलमणि निषाद ,कुलेश्वर साहू ,सत्या कुमार बंजारे ,निलेश डहरिया ,डोमेन्द्र साहू ,डेकेश कुमार साहू, विजय चंद्रवंशी ,योगेश साहू ,अजय साहू ,गिरधर साहू ,मुरली मनोहर साहू, कोमल साहू, धनेंद्र सिन्हा , मनोज कुमार साहू उपस्थित रहे ।