:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली: अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर एस डी यादव ने
महासमुन्द जिले का दौरा किया. उन्होंने सरायपाली विश्राम गृह व पिथौरा में
महासभा छत्तीसगढ़ के सलाहकार मुकेश यादव के आवास पर मीटिंग ली।
राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि 12 अप्रैल को छपरा बिहार से प्रारंभ हुई रेजांगला रज कलश यात्रा का 18नवंबर 2025को दिल्ली के जंतर मंतर में समापन समारोह कार्यकम आयोजित हो रहा जिसमें पूरे भारत से यदुवंशीयों के शामिल होने की तैयारी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य से भी अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने हेतु अनुरोध किया गया है । सरायपाली में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यादव,महासमुन्द जिला कार्यकारी अध्यक्ष पवन यादव, राजेन्द्र कुमार राजू यादव , अंजू कुमार यादव ,तथा पिथोरा में मुकेश यादव उपस्थित थे.
राष्ट्रीय सचिव अखिल भारत वर्षीय यादव इंजीनियर एस डी यादव के साथ रायगढ़ जिला अध्यक्ष जयकिशन यादव, जिला ग्रामीण अध्यक्ष ब्रजेश यादव, वरिष्ठ सदस्य हीरा लाल यादव, पार्षद कमलेश यादव, पार्षद अजय राय साथ में थे ।
