Chhattisgarh Teachers Welfare Association छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने महिला शिक्षिकाओं का नारीशक्ति गौरव सम्मान से किया सम्मानित

Chhattisgarh Teachers Welfare Association

उमेश कुमार डहरिया

Chhattisgarh Teachers Welfare Association छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने महिला शिक्षिकाओं का नारीशक्ति गौरव सम्मान से किया सम्मानित

Chhattisgarh Teachers Welfare Association कोरबा। छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के परिपेक्ष्य में सियान सदन कोरबा में नारीशक्ति गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में शिक्षा, खेल, सामाजिक जागरूकता, कला एवं साहित्य के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले महिला शिक्षिकाओं को सम्मान पत्र एवं फलदार वृक्ष के पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती माता की तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलन से किया गया।

सरस्वती वंदना डॉ नीता शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं सामूहिक रूप से राजकीय गीत का गायन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी जीवन पाना अपने आप मे एक गौरव है, हमारे देश की संस्कृति में प्राचीन काल से ही नारियों का स्थान सर्वोच्च है।

Chhattisgarh Teachers Welfare Association जन्म से लेकर उम्र के आखरी पड़ाव तक महिलाओं का जीवन संघर्ष से भरा होता है इसके बाद भी वे अपनी हरेक जिम्मेदारी को बड़े खूबसूरती से निभाने के साथ ही साथ हर क्षेत्र में अपना अग्रणी स्थान बना रही हैं, आज नारी समाज मे किसी से पीछे नहीं हैं।

हर स्थान पर नारियों का सम्मान होना चाहिये और उन्हें आगे बढ़ने का हर मौका मिलना चाहिये। एसोसिएशन की कार्यकारी जिलाध्यक्ष  सपना खोबरागड़े ने सभी महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि महिलाएं अपने आप को सिर्फ किसी एक दायरे में समेट कर न रखें बल्कि आगे आते हुए हर क्षेत्र में अपना परचम लहराएं, हर क्षेत्र में अपना नाम रौशन करें।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सुमधुर गीतों एवं स्वरचित कविताओं की प्रस्तुति भी दीं एवं कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए लोकगीतों की धुन पर देर तक थिरकते हुए कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया।

Chhattisgarh Teachers Welfare Association कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर, प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सपना खोबरागड़े, डॉ नीता शर्मा, राखी मंडल, नामित कड़वे, ममता पांडेय, चलेश्वरी साहू, रीमा श्रीवास्तव, स्वाति तिवारी, आरती श्रीवास्तव, राजेश्वरी चंद्रा, राजेश्वरी आदिले, शैल श्रीवास, रेशमा ठाकुर, प्रतिभा सहारे, पुष्पा शांडिल्य, मनोरमा तिर्की, डिम्पल सिंह, प्रीति राठौर, सुनीता डोंगरे, उर्वशी साहू, सेवती केंवट, व्ही सुजाता अहमद, रौशनी पैंकरा, निकिता जेकब, बैजन्ती खूंटे, कुंवरियां खुसरो, चंद्रशेखर गौरहा, मंगतूराम वर्मा, रविशंकर कुर्रे, अजय सिंह पोर्ते, रविन्द्र ओगरे, प्रकाश राजवाड़े, कपिल सवैये सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU