Chhattisgarh State Scheduled Castes Commission : कोरबा सतनामी समाज के लोगों ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के.पी. खाण्डे का किया स्वागत

Chhattisgarh State Scheduled Castes Commission :

उमेश कुमार डहरिया

 

Chhattisgarh State Scheduled Castes Commission : जैतखाम व गुरुगद्दी की हुई विशेष पूजा अर्चना

 

Chhattisgarh State Scheduled Castes Commission : कोरबा ! छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के.पी. खाण्डे साहब अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान प्रथम दिवस कोरबा पहुंचे जहां सर्किट हाउस में सतनामी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर  खाण्डे का पुष्पमाला व बुके भेंटकर जोरदार स्वागत किया।

Chhattisgarh State Scheduled Castes Commission : तत्पश्चात श्री खाण्डे ने उपस्थित सतनामी समाज के लोगों को आयोग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें मिलने वाली संवैधानिक अधिकारों, न्याय तथा कर्तव्यो की जानकारी प्रदान कर नियमावली की बुकलेट प्रदान किया।

तत्पश्चात समाज जनों के आग्रह पर श्री खाण्डे कोरबा स्थित सतनाम भवन पहुंचे जहां मादर बाजे की थाप व पंथी गीतों पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मंगल आरती के साथ जैतखाम व गुरुगद्दी की विशेष पूजा अर्चना कर समाज के लोगों के लिए तरक्की व खुशहाली की कामना की।

Bijapur naxal news : ईनामी माओवादी का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण

कार्यक्रम में स्वागत समारोह के दौरान निज प्रवक्ता चेतन चंदेल, कोरबा सतनामी समाज के अध्यक्ष यु.आर. महिलांगे, बालको सतनामी समाज अध्यक्ष ए.डी. जोशी, सुनील पाटले, जे.पी. कोसले, नारायण लाल कुर्रे, के.एन. भारद्वाज, विजय दीवाकर, जी. एल .बंजारे, अनिकेत पाटले, सत्येंद्र डहरिया, विनोद डहरिया, दयाराम बघेल, बसंत टंडन, रामचंद्र पाटले, के.पी. पाटले, के के लहरे, राजेश आदिले, डॉ. जे. के. लहरें, रिंकू आदिले, जे.पी. कोसले, खोरबाहरा रत्नाकर, नीलिमा घृतलहरे, सुनीता पाटले, सुकृता कुर्रे, अंजू रत्नाकर, त्रिवेणी मिरी, जया लहरे, पुष्पा पात्रे सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग मौजूद थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU