Chhattisgarh Pradesh Congress Committee : आवाज को बुलंद करने के लिए कांग्रेस का वक्ता चयन कार्यक्रम संपन्न

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee :

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee आवाज को बुलंद करने के लिए कांग्रेस का वक्ता चयन कार्यक्रम संपन्न

Chhattisgarh Pradesh Congress Committee सक्ती । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा के तत्वावधान में वक्ता चयन कार्यक्रम संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की आवाज को वक्ता के रूप में आगे लाने के लिए यह अति महत्वपूर्ण मुहिम कांग्रेस ने प्रारंभ की है। जिससे जमीन की अभिव्यक्ति निखर कर लोगों के सामने आए।

Chennai Super Kings : सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे शतक से चूके, पर चेन्नई ने बनाये 200 रन

इस मुहिम से पार्टी को आशा से अत्यधिक लाभ मिलेगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आपके आवाज को बुलंद करने के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है, आप सभी इसका लाभ लीजिए। सभा को हरदीप बेनीपाल सचिव प्रदेश कांग्रेस ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने किया व आभार नरेश गेवाडिन ने किया।

वक्ता चयन कार्यक्रम में लगभग 25 कांग्रेस जनों ने प्रमुखता से अपनी अभिव्यक्ति रखी। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गीता देवांगन, दिगंबर चौबे अध्यक्ष अधिवक्ता संघ जिला सक्ती, राइस किंग खूंटे प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग, साधेश्वर गवेल किसान कॉग्रेस श्याम सुन्दर अग्रवाल, महबूब खान,आनंद अग्रवाल अलका जायसवाल,हाजरा बेगम विजया जायसवाल कुसुम यादव तनवीर अहमद, उगेंद्र अग्रवाल सुदेश शर्मा कमल शर्मा गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर प्यारे लाल पटेल छोटू दास महन्त भवानी तिवारी जागेश्वर सिंह विशाल जांगड़ेउपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU