PM Modi : पीएम मोदी ने  सौवें एपिसोड में कहा – अहं से वयं की यात्रा है मन की बात

PM Modi :

PM Modi पीएम मोदी ने  सौवें एपिसोड में कहा – अहं से वयं की यात्रा है मन की बात

PM Modi सक्ती।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के सौवें एपिसोड में कहा कि मन की बात मेरे लिए ‘अहं से वयं की यात्रा है’ उन्होंने कहा की मन की बात से वोकल फॉर लोकल को बड़ी ताकत मिली है उन्होंने कहा कि यह एक जन आंदोलन बन गया है।

कार्यक्रम में उन्होंने देश की अनेक प्रतिभाओं से बातचीत की जिसमें टूरिज्म, पर्यावरण, उद्योग, स्वच्छता आदि विषय शामिल थे। उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि इसका मकसद लोगों को जीवन में बेटी के महत्व को समझाना था।

Chennai Super Kings : सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे शतक से चूके, पर चेन्नई ने बनाये 200 रन

सेल्फी विद डॉटर अभियान से प्रभावित प्रधानमंत्री मंत्री ने कहा कि इससे जेंडर के रेशियो में भी अंतर आया। उन्होंने कहा कि हमें दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए।

मन की बात के संबंध में भाजपा के जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया ने PM मोदी  की कल्पनाशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनमें देश की गंभीर समस्याओं को हल करने की क्षमता के साथ-साथ देश में सार्थक बदलाव लाने की क्षमता है।मन की बात के इस सौवें पड़ाव तक उन्होंने ऐसे सैकड़ों मुद्दे उठाए हैं और उनका हल सुझाया है जिन पर अभी तक किसी की नजर नहीं पड़ी थी। उनकी बातें भारत के निर्माण में सहयोगी सिद्ध होंगी।

अग्रसेन भवन बाराद्वार में टीवी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। जिनमें प्रमुख रूप से डॉक्टर खिलावन साहू, भाजपा के जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, मोहन तोदी, महावीर राठौर, गोपाल जोशी, अंजनी जिंदल, पंकज साॅंवड़िया, जयप्रकाश साहू, शंकर महंत, राकेश अग्रवाल, ओम प्रकाश कुर्रे, ओम प्रकाश जिंदल, मेंग्नू भैना आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU