हिमांशु पटेल
chhattisgarh politics : कभी बीजेपी के बड़े नेताओं में शामिल रहे नंद कुमार साय की घर वापसी…..पढ़े पूरी खबर
chhattisgarh politics : रायपुर ! छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज में बड़े चेहरे नंदकुमार साय जो कभी बीजेपी के बड़े नेताओं में शामिल थे वो 2019 में कांग्रेस का दामन थामे थे…प्रदेश में 2024 में बीजेपी की सत्ता वापसी होने के बाद वो कांग्रेस से किनारे हो गए…और 9 महीने बाद आज बीजेपी का दामन फिर से थाम लिए….2019 विधान सभा चुनाव के समय बीजेपी में 60 साल पार वाले नेताओं को प्राथमिकता नही दिया जायेगा !
इसे लेकर आप बीजेपी छोड़े थे अब वापस ज्वाइन कर रहे है इस सवाल को लेकर भाजपा में प्रवेश किये नंद कुमार साय ने कहा कि उस समय भारतीय जनता पार्टी में या बातें चली की 60 साल से अधिक उम्र के नेताओं को महत्व नहीं दिया जाएगा व कांग्रेस में यह स्थिति नहीं थी आज उस बात का महत्व नहीं है आज पार्टी को ताकत देने की जरूरत है इससे बहुत सारे लोग जो छोड़े थे वह वापस आ रहे हैं कल से शुरू हुई सदस्यता अभियान में हमने सदस्यता ले ली है।
chhattisgarh politics : अपने घर में चले गए..नया कुछ भी नहीं है….वही 75 पार वाले नेताओं को किनारे किए जाने वाले सवालों पर बैज ने कहा की मोदी 75 प्लस होने गए इसलिए दरवाजा खोल रहे है..इसके पहले 75 पार वालो को मार्गदर्शक मंडल में डाल दिए थे…हमारे विचारधारा से सहमत होकर आए थे कांग्रेस में अब सरकार बनी बीजेपी की फिर वहा चले गए।