Chhattisgarh : पालक-शिक्षक मेगा बैठक 6 अगस्त को सभी संकुल स्तर पर बैठकों का होगा आयोजन,  12 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा 

Chhattisgarh :

Chhattisgarh :  तैयारियों को लेकर सभी 38 संकुल प्रभारी व समन्वयकों की रखी गई बैठक 

 

Chhattisgarh :  सरायपाली !   छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आगामी 6 अगस्त को संकुल स्तर पर पालक-शिक्षक मेगा बैठक के आयोजन को लेकर सभी संकुल प्रभारी एवं संकुल समन्वयकों की एक बैठक पुराने कालेज भवन में रखी गई, जिसमें उक्त मेगा बैठक के तैयारी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर संभाग राकेश पाण्डेय के निर्देश पर प्रमुख रूप से सहायक संचालक जाट सर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान उपस्थित थे।

Related News

आगामी 6 अगस्त को शिक्षकों एवं पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद हेतु समाधान कारक उपाय सुझाना, जादुई पिटारा, दीक्षा एप, डिजिटल लाइब्रेरी, मुस्कान पुस्तकालय, बालवाड़ी , नई शिक्षा नीति 2020 तथा शासन के द्वारा बच्चों के लिए संचालित हितग्राही योजनाओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराने के उद्देश्य से प्रदेश भर के सभी विकासखंडों में 6 अगस्त को संकुल स्तर पर शिक्षक-पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया है।

 

उक्त बैठक के लिए जिले में सभी स्थानों पर विकासखंड स्तरीय अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो बैठक के सफलतापूर्वक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मेगा बैठक के सफल आयोजन एवं तैयारियों पर विस्तृत चर्चा के लिए आज पुराने साइंस कॉलेज भवन में समस्त संकुल प्रभारी एवं समन्वयकों की बैठक रखी गई, जिसमें मेगा बैठक में अधिक से अधिक पालकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो एवं अन्य सभी प्रकार की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

South East Central Railway Nagpur : विभिन्न ट्रेनों की समय सारिणी में बड़ा फेरबदल, आइये जानें

 

Chhattisgarh :  मेगा बैठक में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी पत्र में दिए गए 12 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही कार्यवाही पंजी में पूरे बैठक का विवरण भी संधारित किया जाएगा। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित जाट सर के द्वारा भी इस आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।आज के इस बैठक में ब्लॉक के सभी 38 संकुलों के प्रभारी एवं समन्वयक गण उपस्थित थे।

Related News