Chhattisgarh : संगीतज्ञ-  श्याम कुमार चन्द्रा को मिला हिन्दी काव्य रत्न मानद उपाधि सम्मान 

Chhattisgarh :

Chhattisgarh : शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउण्डेशन नेपाल द्वारा संगीतज्ञ  चन्द्रा  को अंतरराष्ट्रीय स्तर यह सम्मान दिया गया

हिन्दी दिवस 14 सितंबर 2024 को नेपाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आनलाइन कविता प्रतियोगिता में ऐतिहासिक महत्व की गौरवशाली प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया है।”

इस सम्मान की प्राप्ति हेतु संगीतज्ञ-  चन्द्रा को श्याम संगीत सृजन संस्थान के समस्त पदाधिकारियों एवं विश्व संगीत पाठशाला में शामिल समस्त प्रशिक्षार्थियों द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।”

Chhattisgarh : सक्ती !  छत्तीसगढ़  श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा संचालित विश्व संगीत पाठशाला में शामिल श्रीश्याम संगीत सृजन केन्द्र रायपुर के केन्द्र प्रभारी डॉ. मनोरमा चन्द्रा ‘रमा’ द्वारा संस्थान के एक प्रवक्ता के रूप में बताया गया कि नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउण्डेशन लुंबिनी नेपाल द्वारा हिन्दी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले देश-विदेश के प्रसिद्ध रचनाकारों को आनलाइन कविता प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मानित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 14 सितंबर 2024 को शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउण्डेशन लुंबिनी नेपाल द्वारा आयोजित किए गए हिन्दी विषय पर स्वरचित कविता आनलाइन प्रतियोगिता में श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती छत्तीसगढ़ के संस्थापक व अध्यक्ष कला संस्कृति सेवा में सदा समर्पित व बहुमुखी प्रतिभा के धनी संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी को “हिन्दी काव्य रत्न” मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउण्डेशन लुंबिनी नेपाल के अध्यक्ष “आदरणीय श्री आनंद गिरि मायालु जी” द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी की हिन्दी भाषा काव्य पर स्वरचित कविता जीवंत लगती है, उन्होंने कहा कि संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा प्रस्तुत कविता में बड़े अच्छे शब्दों का चयन किया गया है। कला संस्कृति सेवा में सदा समर्पित ऐसे ही श्री चन्द्रा जी जैसे रचनाकारों से जागरुक समाज का सृजन होता है। उन्होंने कहा है कि शासन प्रशासन द्वारा ऐसे विशिष्ट रचनाकारों की पहचान कर प्रोत्साहन राशि सहित किसी विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए।

Related News

उन्होंने कहा है कि शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउण्डेशन लुंबिनी नेपाल द्वारा आयोजित इस आनलाइन कविता प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, अमेरिका, कनाडा तथा तंज़ानिया से 6742 महिला पुरुष रचनाकारों ने अपनी-अपनी सहभागिता निभाई थी, जिसमें से 675 प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट कविता के आधार पर चयन कर उन्हें यथा योग्य पद नाम से सम्मानित किया गया।

सृजन संस्थान के प्रवक्ता डॉ. मनोरमा चन्द्रा ‘रमा’ ने बताया कि संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी द्वारा “हिन्दी काव्य रत्न” मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किए जाने पर शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउण्डेशन लुंबिनी नेपाल को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया है।

Maharaja Agrasen : महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा की पूजा-अर्चना के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

Chhattisgarh : उक्त संस्थान नेपाल द्वारा संगीतज्ञ- श्री श्याम कुमार चन्द्रा जी को प्रदत्त इस सम्मान की प्राप्ति हेतु सृजन संस्थान सक्ती एवं विश्व संगीत पाठशाला समूह में शामिल समस्त प्रशिक्षार्थियों द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।

Related News