रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाल ही में तीन नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल रमेन डेका को पत्र लिखकर संविधान के अनुच्छेद 164(1क) के उल्लंघन का हवाला देते हुए एक मंत्री को पद से हटाने की मांग की है।

महंत ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सदस्य हैं। संविधान के अनुच्छेद 164(1क) के अनुसार किसी राज्य में मंत्रिपरिषद की कुल संख्या विधानसभा के सदस्यों की संख्या के 15% से अधिक नहीं हो सकती। 90 सदस्यों का 15% 13.5 होता है, ऐसे में मंत्रियों की संख्या अधिकतम 13 ही होनी चाहिए, जबकि फिलहाल संख्या 14 है, जो संवैधानिक सीमा से अधिक है।


उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया है कि संविधान सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए मंत्रिपरिषद से किसी एक मंत्री को पदमुक्त किया जाए ताकि संवैधानिक प्रावधानों का पालन हो सके।
यह मुद्दा अब सियासी हलकों में चर्चा का केंद्र बन गया है। कांग्रेस इसे संवैधानिक उल्लंघन बता रही है, जबकि भाजपा की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।