Chhattisgarh Korba News : कुदरत के कहर से छूटा माता-पिता का साथ…अब दाने-दाने को मोहताज 4 बेबस बच्चे

Chhattisgarh Korba News : कुदरत के कहर से छूटा माता-पिता का साथ...अब दाने-दाने के मोहताज 4 बेबस बच्चे

Chhattisgarh Korba News : कुदरत के कहर से छूटा माता-पिता का साथ…अब दाने-दाने को मोहताज 4 बेबस बच्चे

 

Chhattisgarh Korba News : कोरबा : पहले पिता का साथ छूटा और फिर कुदरत के कहर से मां की मौत हो गई. माता-पिता की मौत के बाद अनाथ हुई चारों बेटियां अब खाने-पीने की आदी हैं। इन मासूमों के सामने रोजी-रोटी का ऐसा संकट है, जिसे चाहकर भी दूर नहीं किया जा सकता।

Siwan of Bihar News : सांप को किस करना पड़ा महंगा, होंठ काटने से शख्स की मौत

Chhattisgarh Korba News : चार साल सरकारी मदद के इंतजार के बाद भी कुछ नहीं हुआ। लिहाजा उन्होंने कलेक्टर के सामने अपना दुख और दर्द बयां किया। अब फाइल दोबारा खोली जा रही है तो देखा जा सकता है कि जब फाइल इन मासूमों की मदद के लिए सामने आती है.

दरअसल, सीतामढ़ी निवासी कालिंद्री यादव पति की मौत के बाद मजदूरी कर 4 बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी. 1 अप्रैल 2018 को कालिंद्री की भी आंधी में घर की छत के नीचे कुचल कर मौत हो गई थी. मां की मौत के बाद चार नाबालिग बच्चे अनाथ हो गए।

https://jandhara24.com/news/142105/global-investors-summit/

डीएम ने दिए नए निर्देश, अब मदद का इंतजार :
सिम्मी, स्नेहा, मुस्कान, आस्था कोरबा कलेक्टर से मिलती हैं और सरकार द्वारा प्रदान की गई आपदा राशि के बारे में पूछती हैं। घायल पक्षों के अनुसार उन्होंने एक वकील के माध्यम से राहत की राशि को लेकर कार्यवाही शुरू की, लेकिन उन्होंने भी इस मामले को 3 साल तक अनसुलझा ही छोड़ दिया. हालांकि कलेक्टर ने इस संबंध में एसडीएम

को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, लेकिन अब देखना होगा कि 5 साल पुराने इस मामले को संबंधित विभाग और अधिकारी कितनी जल्दी सुलझाते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU