Chhattisgarh Government : विद्यालय में चलाए जा रहे नवाचार के लिए शिक्षक प्रेमचन्द साव एवं हीराधर साव बधाई के पात्र-पूर्णानंद मिश्रा
Chhattisgarh Government : बसना ! शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों,छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार किये जा रहे कार्यों को विकासखंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया।
Related News
छठवीं से आठवीं तक के बच्चों को शैक्षणिक विकास व गुणवत्ता युक्त शिक्षा को समझने के लिए कुछ बच्चों को गणित,विज्ञान,अंग्रेजी एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए कहा गया,तब तत्परता के साथ छात्र -छात्राओं द्वारा प्रश्नों का हल व उत्तर दिया गया।
विद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों जैसे पिछले पॉंच वर्षों से शिक्षक प्रेमचन्द साव के नेतृत्व में प्रकाशित होने वाला वॉल मैगजीन बाल दर्पण,टीचिंग लर्निंग कार्नर,विषय आधारित टीएलएम,बाल संसद का गठन एवं नियमित बैठक,बचत बैंक, गृहकार्य,छात्रों के अनुशासन,एकता, सामुदायिक सहभागिता से किये गए कार्य,दान से प्राप्त सामग्री,बस्ता रहित शनिवार आदि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी शिक्षकों को उनके योगदान हेतु बधाई दिया गया।
इस अवसर पर बीआरसीसी बसना पूर्णानन्द मिश्रा ने कहा कि शिक्षा हमें ज्ञान,सही नीतियों,नैतिक मूल्यों, संस्कृति और समझ का आधार प्रदान करती है।यह हमें विभिन्न ज्ञान क्षेत्रों में सुधार करती है और हमारी सोच, विचारधारा और दृष्टिकोण को विस्तारित करती है।बच्चों को कहानी सुनाकर कड़ी मेहनत कर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।
Bilaspur Collector : कलेक्टर ने घोड़ादाना प्राथमिक स्कूल का किया निरीक्षण
Chhattisgarh Government : सभी छात्र-छात्राएं बीआरसीसी से मिलकर काफी प्रसन्न हुए।शिक्षक हीराधर साव एवं शिक्षक प्रेमचन्द साव ने विद्यालय में चलाए जा रहे विभिन्न नवाचारों एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।इस अवसर पर बाल कैबिनेट के सभी सदस्य गण सहित काफी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।