छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ का “स्टेयरिंग छोड़ो, चक्का जाम आंदोलन” शुरू:सरकार को 11 सूत्रीय मांगों पर अल्टीमेटम — मांगें नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से ड्राइवर महासंघ का “स्टेयरिंग छोड़ो, चक्का जाम आंदोलन” शुरू हो गया है। अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महासंघ ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। आंदोलन के कारण यात्री एवं मालवाहक वाहन सड़कों से हट गए हैं, जिससे पूरे प्रदेश में परिवहन और आपूर्ति व्यवस्था पर असर पड़ने लगा है।

राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर, अंबिकापुर और बस्तर क्षेत्रों में भी आंदोलन का असर दिखाई दे रहा है। बस स्टैंडों पर सन्नाटा पसरा है और ट्रक टर्मिनलों में गाड़ियाँ खड़ी कर दी गई हैं।


मुख्य मांगें

ड्राइवर महासंघ ने राज्य सरकार के समक्ष 11 प्रमुख मांगें रखी हैं, जिनमें —

  • राज्य में शराबबंदी लागू की जाए।
  • ड्राइवर आयोग का गठन किया जाए।
  • ड्राइवरों को बीमा और पेंशन सुविधा दी जाए।
  • दुर्घटनाओं में घायल या मृत ड्राइवरों को सरकारी सहायता राशि मिले।
  • परिवहन प्रक्रिया सरल की जाए और अनावश्यक चालान समाप्त किए जाएं।
  • ड्राइवर कल्याण कोष बनाया जाए और स्वास्थ्य बीमा कार्ड दिए जाएं।
  • टोल टैक्स में छूट व पार्किंग शुल्क का नियमन किया जाए।
  • विश्राम गृह (राहत केंद्र) का निर्माण कराया जाए।

प्रदेशभर में परिवहन सेवाएं प्रभावित

चक्का जाम के चलते बसें, ट्रक, टैक्सी और ऑटो सेवाएं ठप हो गई हैं।
मालवाहक वाहनों के बंद रहने से आपूर्ति श्रृंखला और ईंधन परिवहन प्रभावित हो रहा है। कई जिलों में किराना और सब्जियों की सप्लाई में देरी की आशंका जताई जा रही है।


महासंघ का बयान

महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा —

“हमने कई बार सरकार को अपनी मांगें बताई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा।”


प्रशासन अलर्ट पर

आंदोलन के मद्देनज़र प्रशासन ने वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की तैयारी की है। हालांकि, रायपुर और अन्य शहरों में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड और ट्रक नगरों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *