Chhattisgarh crime news : मामूली विवाद पर पति ने चुल्हा जलाने के लकड़ी से पत्नी पर आंख के पास प्राणघातक वार, मौके पर ही मौत

Chhattisgarh crime news :

Chhattisgarh crime news :  रायगढ़ में मामूली विवाद पर पति ने की पत्नी की हत्या

Chhattisgarh crime news :  रायगढ़ !  छत्तीसगढ़ के रायगढ जिला के लैलूंगा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पति ने मामूली विवाद पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नीहंता को गिरफ्तार कर लिया है।


घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फूलीकुंडा में रहने वाला पंचराम पंडो अपनी पत्नी सुमारी पंडो (25) को लेकर लारीपानी सप्ताहिक बाजार गया था। यहां दोनों ने खरीददारी की, तो सुमारी ने उसे अपने लिए कुछ कपड़े खरीदने के लिए बोला। जिस पर पंचराम ने कपड़ा खरीदने से इंकार कर दिया। ऐसे में दोनों के बीच विवाद उपज गया।


बाजार से दोनों घर लौट रहे थे, पर विवाद खत्म नहीं होने पर पंचराम उसे आधे रास्ते में छोड़कर अकेले घर चला गया। इसके बाद महिला भी किसी तरह अपने घर पहुंची, लेकिन रात में करीब 11 बजे उनके बीच फिर से कपड़ा नहीं दिलाने और रास्ते मे छोड़ आने की बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद उपजा। तब पंचराम ने घर में रखे चुल्हा जलाने के लकड़ी से सुमारी के सिर के पीछे व आंख के पास प्राणघातक वार कर दिया। इससे सुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।

Bangladesh vs India test match : भारतीय बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिये 195 रनों की साझेदारी कर भारत की लड़खड़ती पारी को संभाला…. पढ़िए पूरी खबर


Chhattisgarh crime news : मामले में लैलूंगा पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके का निरीक्षण किया गया और उस लकड़ी को जब्त कर लिया गया है। जिससे उसने अपनी पत्नी के सिर पर वार किया था। बताया जा रहा है कि करीब चार साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था और उनका एक छोटा बच्चा भी है। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में भेज दिया है।

Related News