Chhattisgarh Clerical Federation : छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन केआह्वान पर लिपिकगण द्वारा कलेक्ट्रेट में वादा खिलाफी के विरुद्ध कियाआवाज़ बुलंद

Chhattisgarh Clerical Federation :

Chhattisgarh Clerical Federation छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन केआह्वान पर लिपिकगण द्वारा कलेक्ट्रेट में वादा खिलाफी के विरुद्ध कियाआवाज़ बुलंद

Chhattisgarh Clerical Federation सक्ती ! छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आज दिनांक 22 अगस्त 2023 को जिला शक्ति के समस्त विभाग के लिपिकगण साथी एकदिवसीय अवकाश का आवेदन अपने विभाग प्रमुखों को सौंपकर धरना स्थल कलेक्ट्रेट परिसर जेठा में उपस्थित होकर सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नाराबाजी किया गया !

साथ ही प्रांतीय निकाय द्वारा प्राप्त लिपिकों की एक मात्र माँग वेतन विसंगति एवं पदनाम सुधार के संबंध में ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर जिला सक्ती को सौंपा गया व उक्त ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही हेतु शासन की ओर भेजने हेतु निवेदन किया गया !

Chhattisgarh Clerical Federation उक्त एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के एवं जिला जनपद पंचायत कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह ठाकुर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्ग की शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रवि बघेली की अगुवाई में उपेंद्र कुशवाहा, यशवंत चौधरी ,रोशन पटेल ,यू आर पटेल ,राज सोनी, बृजेश दुबे ,राजू सोनी ,कपिल ,कुलदीप महाराणा ,रागिनी मेहरा, अयाज खान, नंदलाल पटेल, जय नारायण राठौर ,मिथिलेश मैत्री ,विद्या भूषण पोर्ते, उमेश कुमार राठिया ,के आर आदित्य,अखिल कुमार मरकाम ,योगेश सिदार, पुष्पेंद्र सिदार, बल्ले सिंह मरकाम, अशोक खैरवार, रामजी देवांगन, भागीरथी सिदार, देवेंद्र पात्रे ,परदेसी राम यादव ,अमृता मेहरा, हर्षवर्धन चंद्रा, ओमप्रकाश गुप्ता , शिव कुमार गोंड, दलबीर सिंह चंद्रा, रामकृष्ण राठौर,उदय राठौर, संदीप चंद, सुन्दरमणि पटनायक, महेंद्र लहरे, लक्ष्मी नेताम, चंद्रोल, व्यास नारायण द्विवेदी सहित लिपिकगण उपस्थित रहे!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU