रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2026 के नियमित छात्र-छात्राओं के प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। प्रायोगिक परीक्षाएं एक जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक सभी मान्यता प्राप्त संस्थाओं में आयोजित की जाएंगी। मंडल ने निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान आंतरिक और बाह्य दोनों परीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। सभी प्राचार्यों को समय-सीमा के भीतर परीक्षा आयोजन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
20 दिनों में प्रैक्टिकल परीक्षा पूरी करने के निर्देश
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्राचार्यों को 20 दिनों की निर्धारित अवधि के भीतर प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए संस्थाओं को ऐसा टाइम टेबल तैयार करने को कहा गया है जिससे निर्धारित समय में परीक्षा कार्य पूरा हो सके। प्रायोगिक परीक्षाओं के बाद अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि और शील्ड पेपर जमा करने की अंतिम तिथि जल्द जारी की जाएगी। मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की समय-सारणी भी प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद घोषित की जाएगी।