बांकीपुर से बड़ी खबर है कि छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन कल बांकीपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी मौजूद रहेंगे।

नितिन नबीन को पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। वे गुरुवार को पटना जिले की बांकीपुर सीट से चुनावी दावेदारी पेश करेंगे।चार बार विधायक रह चुके नितिन नबीन ने पहले बिहार सरकार में मंत्री के रूप में भी कार्य किया है। खास बात यह है कि इस सीट से उनके पिता भी विधायक रह चुके हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान नितिन नबीन ने प्रचार में कड़ी मेहनत की थी। इसी वजह से छत्तीसगढ़ के कई वरिष्ठ नेता भी उनके प्रचार के लिए बांकीपुर जा रहे हैं।