Chhattisgarh Big Breaking सारंगढ़ के साधारण युवक की अरबपति बनने की कहानी, आइये जानें

Chhattisgarh Big Breaking

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Chhattisgarh Big Breaking खेती -किसानी और बढा़ई का काम करने वाला शिवा साहू 1 वर्ष में बन गया 1500 करोड़ रूपयों का मालिक

 

Chhattisgarh Big Breaking अब तलाश रही है पुलिस

 

Chhattisgarh Big Breaking

 

Chhattisgarh Big Breaking कसडोल  !  छत्तीसगढ़ का एक साधारण युवक जिसका पिता खेती- किसानी और बढाई का काम करता हैं उसका पुत्र चंद महीनों में ही अरबपति बन गया ! उसके पास बेशुमार दौलत आ गई ! यही कारण है कि सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला का रायकोना गांव और इस गांव में रहने वाला शिवा साहू इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है !

आपको यह जानकर हैरानी होगी की महज एक साल में ही शिवा साहू पन्द्रह सौ करोड़ रूपये की प्रापर्टी का मालिक बन गया !

दौलत बरसी तो शिवा साहू को लग्जरी गाड़ियों का शौक हो गया ! आलम यह है कि उसके पास 100 से ज्यादा महंगी गाड़ियां है ! इस बेड़े में मर्सिडीज़ , बीएमडब्ल्यू ,थार जैसी कारें हैं ! महज 23 साल का शिवा साहू अचानक अरबपति कैसे बन गया , यह सवाल लोगों के मन में कौंध रहा है ! उसकी चामत्कारिक कामयाबी लोगों को हैरान कर रही है !

हालांकि शिवा साहू के खिलाफ कुछ लोगों ने धोखाधड़ी का केस भी दर्ज कराया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है ! इस मामले में पुलिस ने शिवा साहू को पकड़ा भी था लेकिन गांव वाले एकजुट होकर उसे छुड़ा कर ले गए !

लोगों को भारी ब्याज का दिया झांसा

 

कुछ ही महीनों में खरीद ली करोड़ो की गाड़ियां , गांव के लोगों ने कुछ भी बताने से किया इंकार !

 

 

Bhanupratappur development block दाबकट्टा सोसायटी में नही मिल रहा राशन, एसडीएम से की शिकायत

जब इस दैनिक समाचार पत्र का संवाददाता शिवा साहू के बारे में जानकारी जुटाने ग्राम रायकोना पहुंचा तो गांव वाले शिवा साहू के बारे में पूछने पर नाराज दिखे और इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें उनके रूपयों का ब्याज समय पर मिल जा रहा है !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU