Bhanupratappur development block दाबकट्टा सोसायटी में नही मिल रहा राशन, एसडीएम से की शिकायत

Bhanupratappur development block

Bhanupratappur development block दाबकट्टा सोसायटी में नही मिल रहा राशन, एसडीएम से की शिकायत

 

Bhanupratappur development block भानुप्रतापपुर। विकासखंड के ग्राम दाबकट्टा में कई हितग्राहियों को राशन नहीं देने का मामला सामने आया है।राशन नही मिलने से ग्रामीणों के पास राशन की समस्या उत्पन्न हो गई। बुधवार को प्रभावित ग्रामीणों ने एसडीएम से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। एसडीएम ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल संबंधित अधिकारी को जांच करने के लिए निर्देशित किया।

विदित हो कि दरअसल ग्राम पंचायत दाबकट्टा में राशनकार्डधारियों को तीन महीने से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर कई बार की. इसके बावजूद अधिकारी टालमटोल करते रहे।
ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम से मांग की गई कि राशन वितरण करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, क्योंकि हमेशा से राशन वितरण करने में लापरवाही की जा रही है।

Bhanupratappur development block ग्रामीणों ने क्या कहा?

सरपंच देवझर नरेटी,पूर्व सरपंच सरवन कुमार, अनेश नरेटी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां जनवरी, फरवरी और मार्च का चावल वितरण नहीं हो रहा है।

 Bhatapara Latest News डिब्बे के साथ मिठाई का किया वजन तो होगा 10000 का जुर्माना

उन्होंने बताया दिसम्बर माह में भी आधा-अधूरा वितरण हुआ. इसके लिए पहले फूड इंस्पेक्टर को शिकायत किया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ. सोसायटी संचालक का कहना है कि चावल कट कटकर आ रहा है, इसलिए नही मिल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU