Chhattisgarh becoming Udyoggarh: छत्तीसगढ़ अब बन रहा है ‘उद्योगगढ़’: CM विष्णु देव साय

रायपुर: राजधानी में आयोजित “छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रियल डायलॉग -2” में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. इस दौरान सीएम साय ने उघोगपतियों सेराज्य में औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने औद्योगिक प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए “वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0” और ऑनलाइन भूमि आवंटन एवं प्रबंधन प्रणाली का लोकार्पण किया। यह डिजिटल पहल उद्यमियों को भूमि आवंटन से जुड़ी जटिलताओं से मुक्ति दिलाएगी और निवेश की प्रक्रिया को तेज और सरल बनाएगी।

डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ आज कोयला, लौह अयस्क, ऊर्जा, कृषि, एआई आधारित उद्योगों और नवाचार के क्षेत्रों में निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ‘पहले हमारा छत्तीसगढ़ ऊर्जा और स्टील के लिए जाना जाता था। अब सेमीकंडक्टर चिप से लेकर एआई डाटा सेंटर सहित अन्य उद्योगों के हब के रूप में उभर रहा है।’

इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन जी, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष  राजीव अग्रवाल जी सहित उद्यमी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।