Chhattisgarh Assembly Election : राजनीतिक घमासान : छत्तीसगढ़ में अब विधानसभा चुनाव नजदीक…..नेताओ में बयानबाजी का सिलसिला जोरों पर…वीडियो

Chhattisgarh Assembly Election

Chhattisgarh Assembly Election : राजनीतिक घमासान : छत्तीसगढ़ में अब विधानसभा चुनाव नजदीक…..नेताओ में बयानबाजी का सिलसिला जोरों पर

 

लोकेशन:धमतरी
रिपोर्टर: दीपक साहू
ख़बर:पैकेज टाइप
स्लग…..राजनीतिक घमासान

Chhattisgarh Assembly Election :छत्तीसगढ़ में अब विधानसभा चुनाव नजदीक है…..और नेताओ में बयानबाजी का सिलसिला भी जोर शोर से चल रहा है…..धमतरी के कुरूद विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा में बयानबाजी को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी….जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की सदस्य एवं पूर्व विधायक स्व. दीपा साहू की पुत्री और मगरलोड भाजपा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष राखी साहू ने कुरुद कांग्रेस के कद्दावर नेता व

Chhattisgarh Assembly Election :मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर के खिलाफ प्रेसवार्ता आयोजित कर उनके परिवार को बार- बार अपमानित करने का आरोप लगाया….वही दिवंगतों, विभूतियों व अपने ही लोगों से न लड़ने की बात कही है…राखी साहू ने कुछ यूट्यूब चैनल का हवाला देकर कहा कि मेरी मां भूतपूर्व विधायक स्व. दीपा साहू ने पूरी निष्ठा से साहू समाज व कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य किया है…..जब उनका मुकाबला दो बार भाजपा के अजय

चंद्राकर से हुआ तो वह बहुत कम वोटों से हारी थीं….बावजूद कांग्रेस पार्टी का कार्य करती रहीं….. लेकिन कांग्रेस नेता नीलम चंद्राकर विभिन्न यूट्यूब चैनल में बार-बार बयान देते हैं कि उनका समाज व राजनीति में कोई योगदान नहीं था….रायपुर में रहकर टिकट ले आती थीं…..इनके साथ- साथ वे हमारे परिवार के अन्य कांग्रेस के विधायक प्रत्याशियों के लिए भी डमी या सेटिंग प्रत्याशी की बात कहकर बार- बार

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक स्व. ताराचंद साहू, पूर्व विधायक स्व. दीपा साहू के परिवार को अपमानित कर रहे हैं…. वे सिर्फ हमारे परिवार ही नहीं बल्कि साहू समाज के कांग्रेस से जुड़े लोगों से भी गाली-गलौज कर अपमानित करते आ रहे…..उन्होंने कहा कि वे अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए बार-बार क्यों मेरे परिवार निराधार है के लिए ऐसे शब्दों का उपयोग कर रहे….राखी साहू ने कहा कि सक्रिय

राजनीति में रहने वाले पर व्यक्तिगत उलजुलूल बातें करना व गैर जिम्मेदाराना हरकत नीलम की आदत बन गई है….. वे भाजपाइयों की नीति और विचारधाराओं से लड़ने की बजाय बार-बार कांग्रेस के दिवंगतों, विभूतियों, दावेदारों से लड़ रहे हैं….वे कहते हैं कि अजय चंद्राकर एक्सीडेंटल विधायक हैं लेकिन मैं कहती हूं कि वे एक्सीलेंट हैं…. वे भी 63 प्रतिशत साहू बाहुल्य कुरूद विधानसभा के लोगों से अच्छा व्यवहार करें….

.राखी साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मगरलोड

इधर नीलम चंद्राकर ने कहा की मैंने सेनानी परिवार का अपमान नहीं किया है और न ही उनसे अमर्यादित व्यवहार किया है… राजनीति में आरोप- प्रत्यारोप चलते रहता है….इसमें किसी व्यक्ति व समाज विशेष को हथियार बनाकर मेरी छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास हो रहा है… मेरे ऊपर लगे आरोप गलत है….

नीलम चंद्राकर, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति कुरुद

बहरहाल राजनैतिक तौर पर सशक्त माने जाने वाले प्रदेश के कुरूद विधानसभा क्षेत्र में इस घटना से सियासत गरमा गई है…..दोनों ही दलो के नेता इसके लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे है…..अब देखना होगा कि आगे यह घटना किस तरह से सियासी करवट लेती है……….दीपक साहू एशियन न्यूज धमतरी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU