Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत कई जिलों में आंधी-तूफान के कारण गिरे पोल व ट्रांसफार्मर, रायपुर में जमकर बरसे बदरा

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत कई जिलों में आंधी-तूफान के कारण गिरे पोल व ट्रांसफार्मर, सड़कों पर भरा बारिश का पानी


Chhattisgarh रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से लेकर सरगुजा तक आंधी-तूफान से लोग हलाकान होते रहे। सरगुजा में दोपहर को तो रायपुर में शाम को तेज आंधी चली। सरगुजा में आंधी-तूफान के कारण पेड़ उखड़ कर गिर गए।

BJP : अलकायदा को समझ लेना चाहिए कि भारत में पनप नहीं सकता उसका बीज

Chhattisgarh उधर बीएसएनएल के केबल भी टूट कर गिर गए। इसके चलते वहां विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो गई। इसके अलावा बिजली के तार टूट-टूट कर जमीन पर आ गिरे। मौसम में आए बदलाव व आंधी तूफान के कारण कई ग्रामों की विद्युुत प्रवाह व्यवस्था प्रभावित हुई है, और इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हुई है। बारिश से सड़कों पर पानी का जमाव हो गया।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/
Chhattisgarh शनिवार की शाम को देखते -देखते राजधानी रायपुर मेें भी मौसम ने करवट ले लिया। अचानक धूल भरी तेज हवाओं के चलने से सड़कों से लेकर मोहल्लों तक में कूड़ा-कचरा बिखरा हुआ दिखाई देने लगा, और झमाझम यहाँ भी बारिश हुई। कचना हाउसिंग बोर्ड कालोनी में शनिवार की शाम को जमकर बरसात हुई है। जिससे मौसम एकदम सुहाना हो गया।

 

दोपहर में आई तेज आंधी में बतौली बस स्टैंड पर वर्षों पुराना एक पेड़

Chhattisgarh अचानक धराशाई हो गया। पेड़ के गिरने से दुकान की 10 फुट उंची दीवार भी जमीन पर आ गिरी। एक दुकानदार बाल -बाल बचा। जिन ग्रामों में विद्युत सप्लाई बंद है वहां प्राथमिकता के आधार पर चालू करने में विद्युत विभाग का अमला जुटा हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU