Chhattisgarh मुख्यमंत्री के कड़े आदेश के बाद भी महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से 

Chhattisgarh

Chhattisgarh मुख्यमंत्री के कड़े आदेश के बाद भी महुआ शराब की बिक्री धड़ल्ले से 

Chhattisgarh कसडोल ! विकासखंड के आखिरी सीमा पर जिला बलौदा बाजार के अंतर्गत पुलिस चौकी क्षेत्र में खुलेआम महुआ शराब की बिक्री ने मुख्यमंत्री के कड़े आदेश की धज्जियां उड़ा दी है ! इस संबंध में चौकी प्रभारी ने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही है !

Chhattisgarh जुआ खड़खड़िया खिलाने के नाम पर पूर्व से चर्चित पुलिस चौकी अब महुआ शराब बनाने और बेचने के मामले में चर्चा में है ! आज की जनधारा कसडोल संवाददाता भुवनेश्वर प्रसाद साहू को जब कसडोल से पिथौरा प्रवास के दौरान बस्ती के बाहर एक नाले के किनारे झोपड़ी में भीड़ दिखी उत्सुकता वश जब वहां पहुंचे तब आसानी से खुलेआम ग्रामीण, देसी महुआ शराब खरीदकर विक्रय कर रहे थे !

Chhattisgarh इस संबंध में पूछे जाने पर विक्रेता ने अपना नाम बताएं बगैर इतना ही बताया कि खुलेआम कोई कैसे बेच सकता है ? खुद ही समझ लो !

Chhattisgarh विक्रेता ने अपना फोटो लेने और प्रकाशित करने से स्पष्ट मना कर दिया ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत करने , लगातार चल रही अव्यवस्थाओं को ठीक करने ,जुआ के सभी प्लेटफार्म बंद करवाने और अवैध शराब बनाने बेचने का काम बंद कराकर ,अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही कर नियंत्रण के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं पर बयां के हालात देखकर लोग कटाक्ष कर रहे हैं कि बयां छत्तीसगढ़ में है कि नहीं?

मुझे जानकारी नहीं: चौकी प्रभारी

उक्त मामले की जानकारी बयां चौकी के प्रभारी डी माथुर को दी गई ! इस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने के बजाय आज की जनधारा कसडोल संवाददाता से यही कहा कि मुझे पता नहीं है !

शराब से इधर भी त्राहिमाम 

Chhattisgarh आबकारी विभाग की अकर्मण्यता का , खामियाजा भुगत रही है जनता !
कसडोल अंचल अवैध शराब कोचियो के गिरफ्त में कसडोल नगर व आसपास के क्षेत्र के गांव गांव में अवैध शराब की बाढ़ सी आ गई है ! कसडोल नगर के प्रत्येक मोहल्ले में खुलेआम शराब का विक्रय किया जा रहा है !

कसडोल नगर के बलार रोड गतवा तालाब के पास किराने दुकान की आड़ में शराब का विक्रय किया जाता है और बैठ कर पीने की भी सुविधा दी जा रही है शराबियों को रोज शाम को जमघट लगता है शराबियों का, लोगों का बलार रोड में है चलना मुश्किल हो जाता है शाम को !

पर शायद इससे कसडोल नगर के जनप्रतिनिधियों को कोई फर्क ही नहीं पड़ता ?:तभी तो चुप हैं! कसडोल नगर व आसपास के क्षेत्र के गांव गांव के गली कूचे में आसानी से शराब की उपलब्धता से युवा वर्ग में शराब की लत देखी जा रही है!

हर जगह_ गांव गांव में महिला , बच्चे , बुजुर्ग शराबियों से परेशान हैं और त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं !!!

Chhattisgarh यह सब आबकारी विभाग की उपस्थिति शून्यता से हो रहा है ! ऐसी बात नहीं है कि तहसील कसडोल मुख्यालय में आबकारी विभाग का ऑफिस नहीं है ? ऑफिस तो है पर कहते हैं ना कि हाथी के दांत खाने के और होते है दिखाने के और होते हैं !!

जब अवैध रूप से शराब बेचने वाले थैली भर भर के नोट पहुंचाते हैं तो आंखों पर पट्टी बंधना स्वभाविक हो जाता है !

और जिन्हें भी अवैध शराब बेचने के नाम पर पकड़ा जाता है , उनका कसूर बस इतना ही रहता है कि वह इनको थैली भर भर के नोट नहीं दे सकते !!!

Chhattisgarh यहां आबकारी उप निरीक्षक सहित स्टाफ की पदस्थापना है पर कभी कोई रहता ही नहीं है ! आबकारी वाले कभी- कभार कसडोल व्यवहार न्यायालय के आसपास दिख जाए, वह भी ईश्वर की बड़ी कृपा से कम नहीं है !

क्योंकि इन्हें तो अवैध शराब बिक्री करने वालों के सिवा कोई पहचानता भी नहीं है !
अधिकांश लोगों को तो हो यह भी मालूम नहीं कि कसडोल में आबकारी विभाग का कार्यालय भी है !

Chhattisgarh आबकारी विभाग की अकर्मण्यता से लगता है कि भविष्य में अवैध शराब विक्रेताओं से छुटकारा , शायद ही मिले? यदि आबकारी विभाग में कार्य करने वाले प्रभारी और स्टाफ ईमानदारी से अपना फर्ज निभाया तो चुटकी में सारी कोचियागिरी समाप्त हो सकती है !

Chhattisgarh इस संबंध में जानकारी हेतु सहायक जिला आबकारी अधिकारी  मिश्रा ने मोबाइल से संपर्क करने पर कहा कि कसडोल क्षेत्र को गोविंद सिंह ध्रुव देखते हैं जो अभी छुट्टी पर हैं, मिश्रा जी ने एक फोन बंद कर दिया भी है।

गोविंद सिंह ध्रुव का मोबाइल बंद होने से, संपर्क नहीं हो पाने से ,उनका पक्ष नहीं लिया जा सका !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU