Chhattisgarh : भाजपा का चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान आज से शुरू, देखिये VIdeo

Chhattisgarh चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान

Chhattisgarh सरायपाली !   एक तरफ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार नरवा घुरवा बाड़ी और रोका छेका योजना के तहत गाय को संरक्षित करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में गौठान का निर्माण करा रही है और गोबर खरीदी करके महिला स्व सहायता समूह को वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए रोजगार देने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान आज से शुरू किया है !

जहां आज महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू सरायपाली जनपद क्षेत्र के लूकापारा गांव के गौठान पहुंचे और गौठान का निरीक्षण किया और प्रदेश की भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार के पैसे को बंदरबांट करने के लिए यह योजना संचालित कर रही है और जमीनी हकीकत पर गौठान के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है !

मामले में सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद ने पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश सरकार द्वारा संचालित गौठान योजना का पूरा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में एक मॉडल की तरह इसे देख रहे हैं और विदेशों में भी ऐसे योजना संचालित करने का प्लान बना रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी मुद्दा विहीन हो गया है और बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसीलिए जनता को बहकावे में लाने के लिए इस तरीके के अभियान चला रही है लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता सब जानती है और इनके बहकावे में नहीं आने वाली।

 

Chennai Super Kings : अच्छी गेंदो का सम्मान, ढीली गेंदों पर जम कर प्रहार, दिल्ली के खिलाफ चेन्नई ने बनाये तीन विकेट पर 223 रन

बाइट01 चुन्नी लाल साहू (सासंद महासमुंद)

बाइट02 किस्मत लाल नंद (विधायक सरायपाली)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU