Charama: शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की 94 वे शहीद दिवस के अवसर पर विश्व रिकॉर्ड रक्तदान शिविर का आयोजन

शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की 94 वे शहीद दिवस के अवसर पर विश्व रिकॉर्ड रक्तदान शिविर का आयोजन

चारामा। शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की 94 वे शहीद दिवस के अवसर पर विश्व रिकॉर्ड रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 23 मार्च को सांस्कृतिक भवन कोरर चौक चारामा में जय हिंद रक्तदान सेवा समिति चारामा के तत्वाधान में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर सुबह 9:00 से प्रारंभ हुआ ,जिसमे 104 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। इस रक्तदान शिविर में थाना प्रभारी जितेंद्र साहू, नगर के पत्रकार शिक्षा ग्रहण के द्वारा भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। और आम जनता से जनहित में रक्तदान करने की अपील की।रक्तदान के बाद समिति की और रक्तदाताओं को जूस एवं केला फल दिया गया। वही रक्त संग्रहन बालाजी ब्लड सेंटर के द्वारा चारामा हॉस्पिटल के कर्मचारियों के सहयोग से किया गया। वहीं रक्त दाताओं को यूनिट का अग्रणी फाउंडेशन बालाजी ब्लड सेंटर की ओर से एक एक हेलमेट एवं रक्तदान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में टीकम तारम,हेम साहू, धीरेंद्र मिश्रा,राजू सोनी, पार्षद उत्तम साहू,पार्षद संदीप मेश्रम पुरषोत्तम सिन्हा,आशीष उईके,संदीप मेश्राम,राहुल ठाकुर,कोमल सेन,संदीप दास,हिमांशु चौहान,हितेश नेताम,युगल साहू,धर्मेंद्र रजक, चारामा अस्पताल के कर्मचारी,मितानिन के सहयोग से संपन्न हुआ।