:अनूप वर्मा:
चारामा: दीपावली के बाद प्रथम सोमवार को
क्षेत्र का प्रथम देव मेला ग्राम चारभाटा में प्रतिवर्ष
आयोजित होता है, इस वर्ष यह मेला
सोमवार 27 अक्टूबर को आयोजित हो रहा है.

इस मेले में चार भाटा ग्राम सहित आसपास के 12 गांव के देवी देवता सम्मिलित होते हैं. ग्राम चाराभाटा में स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मेले की शुरुआत होती है, 12 गांव से आए सभी देवी देवता पूरे मेला स्थल का ढाई भावर भ्रमण कर लोगों की सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

जिसे देखने और मेले का आनंद लेने दूर-दूर से लोग मेले में पहुंचते हैं यह मेला लगभग तीन दिनों का होता है जो सोमवार से प्रारंभ होकर बुधवार तक चलेगा, सोमवार को मेला के अवसर पर ग्राम प्रमुखों की ओर से रात्रि में लोक छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम “धरोहर” ग्राम कंहार पुरी जिला राजनांदगांव की प्रस्तुति का आयोजन रखा गया है।
वही प्रतिवर्ष मेले की भव्यता बढ़ती जा रही है,इस वर्ष मेले में आकाश, ड्रैगन, ब्रेक डांस,टोरा टोरी, रेल रटोली व अन्य झूले मेले में लगाए गए हैं
 
	
 
											 
											 
											 
											