Charama Youth Congress : चारामा युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे तीन सवाल

Charama Youth Congress :

Charama Youth Congress विधायक  के नेतृत्व में हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने के अभियान की शुरुवात

Charama Youth Congress चारामा !  युवा कांग्रेस के द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस अमन मंडावी एवं युवा कांग्रेस और  सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 03 सवाल करते हुए उनके घर के पते 07 लोक कल्याण मार्ग नई दिल्ली पर हस्ताक्षर कर पोस्ट कार्ड भेजने के अभियान की शुरुवात की गई।

Narayanpur Orchha Marg : नारायणपुर ओरछा की बदहाल सड़क को लेकर कलेक्टर को देंगे अल्टीमेटम

Charama Youth Congress इस पोस्ट कार्ड में युवा कांग्रेस के द्वारा देश के प्रधानमंत्री से 03 सवाल जिसमे अडानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है,आपके आधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अडानी को कितने ठेके मिले,
और कृपया हमें भी वह सूत्र बताएं जिसकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609 वें स्थान से 8 वर्षों में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति बना, ये सवाल लिखकर भेजे जा रहे हैं।

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year

Charama Youth Congress  साथ ही युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन मंडावी ने पोस्ट कार्ड में यह भी आरोप लगाया की हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि संसद में ये प्रश्न नहीं पूछ सकते हैं, इसलिए हम युवा आम मतदाता आपसे सीधे ये सवाल पूछ रहे हैं। वही उन्होंने यह कहा की ये प्रश्न राहुल गांधी  के द्वारा संसद में एक सांसद के नाते उठाया जा रहा था।

जिससे पूरी भाजपा पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए थे, इसलिए उनकी संसद सदस्यता को समाप्त किया गया। ताकि वे संसद में सवाल नही पूछ सके। लेकिन पूरे भारत में युवा कांग्रेस  का एक एक कार्यकर्ता आम जनता राहुल गांधी की आवाज बनकर देश के प्रधानमंत्री से ये सवाल पूछ रही हैं।

Charama Youth Congress जिसका जवाब उनको देना होगा। युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर और पोस्ट कार्ड लेकर ये सवाल प्रधानमंत्री मोदी  किए।

Charama Youth Congress इस दौरान नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग विजय ठाकुर, सत्यजीत यादव,रानू कमलेश सेन,संतोषी सिन्हा,अंबिका सिन्हा,मनोहर राठौड़,अमृत देवांगन,सुभाष सोनकर,संतोष सिंदे,ललित गोटी,युवा कांग्रेस कमल कांत तारम,अर्जुन देवांगन,टक्कू मुकेश साहू,सुधांशु पांडे, सुरेंद्र साधवानी, भूपेंद्र देवांगन अनिल सोनवानी, सहित कांग्रेसी एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU