Bhatapara : किसान हितार्थ विकास कार्य हेतु प्रबंध संचालक रानू साहू से मिले मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा

Bhatapara :

राजकुमार मल

Bhatapara कृषि ऊपज मंडी अध्यक्ष ने  प्रबंध संचालक रानू साहू से मिलकर किसान हितार्थ विकास कार्य की मांग की

Bhatapara :

Bhatapara भाटापारा-कृषि ऊपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक  रानू साहू से मिलकर भाटापारा मंडी क्षेत्र के अंतरग़त विभिन्न गाँव में किसानो के हितार्थ विकास कार्य किसान कुटीर,खाद गोदाम निर्माण कराने तथा किसानो के आने जाने हेतु गाँवों में सड़क निर्माण कराने के लिये ज्ञापन शौप कर भाटापारा ब्लॉक के निम्न गाँवों में सीमेंट कंकरीट सड़क निर्माण ग्राम गुर्रा से जोगी दीप धार्मिक जगह तक दूरी 2 किमी

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year
Bhatapara  ग्राम तरेंगा मुख्यमार्ग से स्कूल होते ग्राम पेंडरी से ग्राम माचाभाट पहुँच मार्ग तक दूरी2 किलो मीटर,ग्राम राजपुर शमशान घाट से खपरी(आर) पहुँच मार्ग दूरी 800 मीटर,ग्राम खपरी(आर)से ग्राम बिटकुली पहुँच मार्ग दूरी 3 किलो मीटर,ग्राम पासिद से अमलडिहा पुल पहुँच मार्ग दूरी ३ किलोमीटर,ग्राम चमारगुड़ा से कोमल साहू के बाड़ी तक ग्राम पासिद पहुँच मार्ग दूरी 2 किलोमीटर इसी तरह सिमगा ब्लॉक के ग्राम गनेशपुर शमशान घाट से ग्राम माँड़र पहुँच मार्ग दूरी 2 किलोमीटर,ग्राम खेरघट से इंदरमन गोशाला पहुँच मार्ग दूरी 2.50किलोमीटर,ग्राम रिंगनी मुख्यमार्ग से दीपिका वर्मा के घर तक पहुँच मार्ग दूरी 1.50 किलोमीटर,ग्राम डोंगरिया मुख्यमार्ग से पाल बाड़ी होते स्कूल से जायसवाल किराना दुकान तक पहुँच मार्ग दूरी 1 किलोमीटर,ग्राम चंदियापथरा से ग्राम अड्बनधा पहुँच मार्ग दूरी 2 किलोमीटर,ग्राम चन्देरी से ग्राम दामाख़ेड़ा पहुँच मार्ग दूरी 2.50  किलोमीटर,ग्राम क़रहुल से ग्राम अड़बंधा पहुँच मार्ग दूरी 2किलोमीटर,ग्राम किरवई से चंदियापथरा पहुँच मार्ग दूरी 4 किलोमीटर तक की जर्जर मार्ग को तत्काल निर्माण कराने की माँग की है।

Charama Youth Congress : चारामा युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे तीन सवाल

Bhatapara  मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया की अतिशीर्घ ही मंडी बोर्ड के अभियंता गाँवों में जाकर सड़क निर्माण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे,किसान के हितेशी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के किसान हितेशी निर्णय से किसानो के हितार्थ कार्य भाटापारा मंडी के द्वारा किया जा रहा है मंडी के द्वारा विकास के सभी कार्यों में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे,खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन की अनुशंसा से किया जा रहा है,विकास कार्य से सभी किसान और क्षेत्र की जनता ने ख़ुशी ज़ाहिर करते येसे विकास कार्यों को पूरा कराने में हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की बात कही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU