Narayanpur Orchha Marg : नारायणपुर ओरछा की बदहाल सड़क को लेकर कलेक्टर को देंगे अल्टीमेटम

Narayanpur Orchha Marg :

 Narayanpur Orchha Marg नारायणपुर ओरछा की बदहाल सड़क को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में आमसभा का आयोजन

Narayanpur Orchha Marg नारायणपुर/छोटेडोंगर ! नारायणपुर ओरछा मार्ग में माइंस की भारी वाहनों के चलने से सड़क का दम निकल गया है। सड़क से डामर पुरी तरह से उखड़ गई है और बड़े बड़े गड्ढे उभर आए हैं ।

ग्रामीणों का पैदल चलना तक दुभर हो गया है।

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year

नारायणपुर ओरछा मार्ग में सड़क की दुर्दशा की वजह से आए दिन दुर्घटनाए हो रही है और ग्रामीणों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है।

Narayanpur Orchha Marg  बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार आंदोलन भी किया गया परन्तु प्रशासन द्वारा हर बार केवल आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है।

बदहाल सड़क को लेकर 7 पंचायतों के सरपंच, ग्राम प्रमुखों व सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में मंगलवार को छोटेडोंगर शितला मंदिर में आमसभा का आयोजन किया गया !

Railway overbridge : विधानसभा अध्यक्ष महंत और सक्ती कलेक्टर ने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का लिया जायजा, देखिये VIdeo

जिसमें सभी की सहमति से प्रस्ताव पारित किया कि सोमवार तक यदि प्रशासन द्वारा नारायणपुर ओरछा मार्ग सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं करती है तो 7 पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा छोटेडोंगर में चक्काजाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Narayanpur Orchha Marg  ग्रामीणों का कहना है कि बदहाल सड़क को लेकर कलेक्टर से कई बार गुहार लगा चुके हैं परन्तु कलेक्टर द्वारा सड़क निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने की बात की जाती है मगर आज तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की ऐसी दुर्दशा हो गई कि जब हम घर से बहार निकलते हैं तो हमारे कपड़े धूल के गुब्बारे उड़ने से लाल हो जाते हैं। स्कूली बच्चों के कपड़े भी गंदे हो जाते हैं ।

वहीं बाइक सवारों को रोज परेशानी से दो चार होना पड़ता है। शासन प्रशासन हम ग्रामीणों की समस्या को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है।

Narayanpur Orchha Marg आमदई माइंस में कार्यरत मजदूरों का भी समर्थन

बुधवार को छोटेडोंगर शितला मंदिर में बदहाल सड़क को लेकर हुई आमसभा में ग्रामीणों के साथ ही मजदूर संघ भी शामिल थे ।

Narayanpur Orchha Marg  मजदूरों का कहना है कि क्षेत्र के लिए सड़क बहुत बड़ी समस्या बन गई है और यदि शासन प्रशासन सड़क का निर्माण जल्द शुरू नहीं किया जाएगा तो हम मजदूरो द्वारा काम बंद कर आंदोलन किया जाएगा।

साथ ही दंतेश्वरी परिवहन समिति अपने वाहनों को बंद कर इस आंदोलन का समर्थन करेगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU