Charama Police : चारामा पुलिस ने कोटवार सदन में किया जागरूकता अभियान, महिला बच्चों व घरेलू हिंसा के संबंध में दी गयी जानकारी

Charama Police :

Charama Police : चारामा पुलिस ने नये कानून ,सायबर फ्राड ,एवं यातायात के संबंध में किया जागरूक


Charama Police : चारामा !  वरिष्ट पुलिस अधीक्षक  कांकेर आई.के.एलिसेला के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे  के मार्गदर्शन में मोहसीन खान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कांकेर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में ग्राम आंवरी में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में भारत शासन द्वारा पूर्व कालीन चले आ रहे भारतीय दण्ड संहिता , भारतीय दण्ड प्रकिया एवं साक्ष्य अधिनियम कानूनो एवं प्रावधानों में बदलाव करते हुए ,वर्तमान में नये भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 का सुचारू रूप से नई कानून एवं संहिता में किये गये बदलाव ,संशोधन एवं प्रावधानों के संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों एवं आम जनता को जानकारी दिया गया ।

 

नई संहिता एवं कानून का प्रभावी ढंग से उसके मुख्य उद्देश्य के बारे में बताते हुए आम जनता को त्वरित रूप से न्याय दिलाकर राहत प्रदान करने की मंशा से अवगत कराया गया तथा अपराधियों के लिए बनाए गये नए कानून में गंभीर सजा एवं समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए कड़े प्रावधानो की जानकारी दिया गया।

Related News

महिला /बच्चों व घरेलू हिंसा के संबंध में शिविर मे उपस्थित लोगो को महिला एवं बच्चों से संबंधित पारिवारिक हिंसा के बारे में जानकारी देकर लोगों को पारिवारिक समस्या को परिवार परामर्श केन्द्र में कांउसलिंग के माध्यम से सुलझाने की सुविधा के बारे में जानकारी दी गयी,साथ ही छोटे बच्चों को गुड टच एवं बेड टच एवं लोगो को नशा करने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए नशापान नही करने सलाह दिया गया।

सायबर फ्राड से बचने के संबंध में किसी भी प्रकार के लुभावने ऑफर से सावधान रहने हिदायत देते हुए किसी अनजान व्यकि्तयों द्वारा फोन पर कोई भी ओटीपी साझा नही करने , क्यु आर कोड स्केन नही करने , अपने बैक खाता , आधार कार्ड एवं निजी जानकारी नही देने बताया गया ।

यातायात के संबंध में वाहन चालन के दौरान बरती जानी वाले सावधानी एवं यातायात नियमों का पालन करने सलाह देते हुए , वाहन चालकों को वाहन चालन के दौरान लायसेंस रखने एवं हेलमेट एवं चार पहिया में सीट बेल्ट लगाने समझाईश दिया गया , वाहन चालन के दौरान मोबाईल से बात नही करने व शराब सेवन कर वाहन नही चलाने समझाईश दिया गया ।

Sarapali : कोलता समाज का नुआखाई मिलन व सम्मान समारोह संपन्न

Charama Police : साथ ही आम जनता से अपील है कि आपके गांव नगर में कोई संदिग्ध अनजान व्यक्ति दिखाई देने पर उसकी सूचना पुलिस को आवश्यक रूप से देवे। इस कार्यक्रम के दौरान एसडीएम चारामा प्रदीप वैद, तहसीलदार सत्येन्द्र शुक्ला, नायब तहसीलदार कृष्णा पटले, सऊनि भकेश पटेल कोटवार संघ अध्यक्ष और समस्त चारामा ब्लाक कोटवार उपस्थित रहे।

Related News