Charama news: शहीद हेमंत दास मानिकपुरी की पांचवीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई

शहीद हेमंत दास मानिकपुरी की पांचवीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई

चारामा। सुकमा जिले के ग्राम मनपा में ड्रग और नक्सलियों के बीच हुई मुटभेड़ में शहीद हुए अमर जवान शहीद हेमंत दास मानिकपुरी की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर परिजनों के द्वारा नगर में पुलिस थाना के सामने स्थापित उनकी प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्पण माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, उनकी इस पुण्यतिथि श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर शहीद के पिता सूखदास मानिकपुरी,डीएसपी अविनाश ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर नागराज,पार्षद उत्तम साहू, संदीप मेश्राम,भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,नगर के व्यापारी तेज सिंह राठौर, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ठाकुर,पूर्व सैनिक कल्याण संघ के जिला संरक्षक रवि साहू,रिटायर्ड सैनिक ऑर्डिनरी कैप्टन सूबेदार जगमोहन साहू, सूबेदार देवराम जैन , पूर्व सैनिक हवलदार बालाराम जैन (पटवारी ), एवं उनके मित्र जनों के द्वारा उपस्थित होकर उनके प्रतिमा पर माला अर्पण किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रद्धांजलि के बाद सभा का आयोजन हुआ, इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा उनके सौर्यता को याद किया गया और अपने विचार रखे गए, वही शहीद के पिता सुखदास मानिकपुरी की एक बार फिर अपने पुत्र को याद करते हुए आंख भर आई, उन्होंने अपने संबोधन में अपने पुत्र के जीवन परिचय को बताते हुए उसके शहीद होने के बाद उसके परिवार पर जो आप बीती बीती उसक़ो सभी के समक्ष रखा, हेमंत दास मानिकपुरी की मां हेमंत के शहीद होने के बाद से लगातार बीमार चल रही है और आज वह बिस्तर पर है, शासन प्रशासन की ओर से आज तक हेमंत दास के शहीद होने की पेंशन परिवार वालों को अभी तक जारी नहीं की गई है, उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा कि वह जिला से लेकर राज्य स्तर पर सभी अधिकारी कर्मचारियों के पास जा चुके हैं लेकिन एक शहीद के परिवार को पेंशन के लिए बीते 5 सालों से भटकना पड़ रहा है, जबकि उस शहीद को मारने वाले नक्सली को आज सरकार लाखों रुपए देकर, घर, रोजगार नौकरीसभी सुविधा दे रही हैं. पिता के संबोधन के बाद डीएसपी अविनाश ठाकुर ने कहा कि उनकी ओर से पर्सनल हेमंत की पेंशन अब तक क्यों नहीं बन पाई है इस पर पहल की जावेगी एवं उन्होंने कहां की ऐसी मां-बाप धन्य है जिनका एक बेटा शहीद होने के बाद भी उन्होंने अपने दूसरे बेटे को फिर से पुलिस विभाग में शामिल किया, ताकि वह देश और समाज की रक्षा कर सके, इस अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से शहीद हेमंत दास मानिकपुरी के पिता सुख दास मानिकपुरी और गलवान घाटी में शहीद हुए ग्राम गिधाली के शहीद गणेश कुंजम के पिता का भी पुलिस विभाग की ओर से शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

संबोधन के बाद शहीद हेमंत दास मानिकपुरी की याद में परिवार जनों की ओर से प्रसाद के रूप में पूरी और हलवा का वितरण करवाया गया, क्यों शाम 7:00 बजे उनके प्रतिमा स्थल पर केंडल जलाकर सभी के द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।