Charama news राशन दुकानदारों ने समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Charama news

Charama news राशन दुकानदारों ने समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Charama news  चारामा। विकासखंड के सभी राशन दुकानदारों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चारामा को ज्ञापन सौंपा ।

Charama news शासन द्वारा पीडीएस सिस्टम को सुचारू रूप से संचालित करने व पारदर्शिता लाने हेतु सभी दुकानों में ई पोस मशीन लगाया गया है, जो हितग्राहियों एवं दुकानदारों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है, प्रतिमाह दुकानदार 10 से 12 दिन ही दुकान खोल पाते हैं, ई पोस मशीन में आए दिन सर्वर की समस्या एवं मशीनों में खराबी के चलते हितग्राही अपनी दुकान से अनाज लिए बगैर कई दिनों तक खाली हाथ लौटना पड़ता है !

Charama news  कभी-कभी हितग्राही और दुकानदारों के बीच वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है, जिससे कभी भी हितग्राहियों और दुकानदारों की अप्रिय घटना घट सकती है, इसलिए चारामा ब्लाक के सभी राशन दुकानदारों ने ई पोस मशीन को ऑनलाइन की वितरण को समाप्त करते हुए ऑफलाइन सुविधा मुहैया कराई जाए, जिससे सरकार की योजनाओं का सफल संचालन हो सके और सभी हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न मिल सके !

Charama news  क्योंकि बस्तर संभाग के अंतर्गत कांकेर जिला अनुसूचित क्षेत्र में निवासरत आदिवासी बहुल पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आता है, क्षेत्र के सभी नागरिक खेती किसानी का कार्य करते हैं, इसलिए हितग्राहियों का फिंगर बायोमेट्रिक मशीन में नहीं आता, अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, शासन प्रशासन से सभी दुकानदारों ने एक ही मांग करता है कि पोस मशीन में जो ऑनलाइन वितरण कराया जाता है ,उसके बदले में आफ़लाइन की सुविधा दी जाए !

Charama news  ज्ञापन सौंपने के दौरान रामदेव सिन्हा प्रदेश अध्यक्ष, हेम कुमार सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जैन ,जिला उपाध्यक्ष राम सुमन सलाम, जिला सचिव हरबंस राम देवांगन, हेम कुमार सिन्हा, लक्ष्मीकांत पटेल, ठाकुर, शैलेंद्र पटेल ,राकेश कुमारी रतलाम, लक्ष्मण, देवेंद्र, सेना जीत नागराज ,ईश्वर सिन्हा, प्रकाश जैन, तुलसीराम नागराज, बृजलाल सेवता, नीलेश्वर मंडावी, देवराज तेता, लीना वानखेड़े, शिव कुमार जैन, द्वारका प्रसाद, रजक देवराम , देव कुंजाम, दिनेश कुमार पिद्दा एवम सभी संचालक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU