Charama MLA : विधायक सावित्री मंडावी ने किया नगर पंचायत चारामा में जनसंपर्क

Charama MLA :

विधायक सावित्री मंडावी ने किया नगर पंचायत चारामा में जनसंपर्क

Charama MLA चारामा ! विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने विधानसभा सत्र समापन के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत चारामा के वार्ड क्रमांक 9 में जनसंपर्क की शुरुआत की । वार्ड वासी अपने बीच विधायक को पाकर काफी गदगद हुए, क्योंकि पूर्व में वार्ड वासियों व क्षेत्रवासियों के मांग के अनुरूप विभिन्न निर्माण कार्यों की मांग की जा रही थी ,परंतु कोई भी जनप्रतिनिधि सुनने वाला नहीं था !

वार्ड वासियों के मांग के अनुरूप सीसी रोड व सामुदायिक भवन की मांग की गई जिसे विधायक महोदय ने पूरा करने का घोषणा किया।साथ ही स्तरहीन नाली निर्माण की भी शिकायत की गई जिसे मौके पर नगर पंचायत पालिका अधिकारी को बुलाकर कार्य में गुणवत्ता लाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि चुनाव जीतने के बाद से लगातार मेरे द्वारा प्रत्येक गांव में लोगों से मुलाकात कर उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाने का प्रयास किया गया !

उसमें कुछ समस्याओं को तत्काल निराकरण करने का भी प्रयास किया गया, बड़ी समस्याओं एवं मांग को मुख्यमंत्री स्तर तक पूर्ण कराने के लिए पूरा प्रयास मेरा रहा है, ताकि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या ना रहे। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जा रही है।हर वर्ग के लिए काम।किया जा रहा हैं और आगे आने वाले वक्त में छुटे हुए कार्य भी पूर्ण होंगे।इस कार्यक्रम में श्री नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग अमृत लाल देवांगन एल्डरमैन नगर पंचायत चारामा,सत्यजीत यादव एल्डरमेन नगर पंचायत चारामा के द्वारा भी वार्ड वासियों को संबोधित किया गया।कार्यक्रम मैं सुभाष सोनकर पार्षद, रानू कमलेश सेन पार्षद,विनोद साहू एल्डरमैन,मोहित नायक पूर्व पार्षद,गीतेश मेश्राम पूर्व पार्षद,हिरवेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि,महेंद्र नायक अध्यक्ष जेबीएस महाविद्यालय चारामा,अर्जुन देवांगन,प्रदीप सेन,बसंती नेताम,निर्मल सोनकर,कुमार देवांगन,पंकज वाधवानी, सुधांसु पांडे,संतोष शिंदे,नंदू देवांगन,शैलेश बंछोर एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU