Charama Latest News : रक्षाबंधन पर भाइयों ने लिया बहन की रक्षा का संकल्प
Charama Latest News : चारामा -भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन परंपरागत हर्षोउल्लास से मनाया गया। मुहूर्त अनुसार 1 बजकर 30 मिनट के बाद से रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया।इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई में रेशम का धागा बांध कर अपना प्यार लुटाया। पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चाें में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला।
Related News
भाइयों ने बहनों की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी।राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया एवं उपहकर भी भेट किये,शहर से लेकर देहात तक मिठाई की दुकानें सज गईं थीं।
Achanakmar Tiger Reserve : अचानकमार टाइगर रिजर्व में आयोजित हुआ दो दिन का प्रशिक्षण
बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर खरीदारी जमकर किया। रक्षांबधन पर्व में बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधकर खुशहाली, सुरक्षा और उन्नति का आर्शीवाद लिया।भाई बहन का प्यार देखने को मिला।वही उपहार खरीदने भी बाजारों में bhaiyo👏की भीड़ लगी रही।