(Charama Latest News) 07 स्कूली मासूम बच्चो की मौत से सहम गए छात्राओं के माता -पिता

(Charama Latest News)

(Charama Latest News) भीषण हादसे के बाद प्रशासन कितना सजग, सबसे बड़ा प्रश्न

 

(Charama Latest News) चारामा। जिले के कोरर में बीते दिनों 07 स्कूली मासूम बच्चो की सड़क हादसे के बाद घर से स्कूल जाने वाले हर परिजनों के मन में एक डर सा बैठ गया हैं।

(Charama Latest News) वर्तमान में हर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे अपने निजी और स्कूल की वाहनो में स्कूल से आते जाते हैं। इस घटना ने हर परिजन और स्कूल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी हैं,और यह भी जानना जरूर हैं की प्रशासन इस घटना के बाद कितना सजग हुआ हैं।ये सबसे बड़ा प्रश्न हैं।

(Charama Latest News) प्राइवेट स्कूल मैं तो कुछ हद तक स्कूल की और से लगाए गए निजी वाहन की सुविधा हैं और कुछ परिजन बच्चो को स्वयं छोड़ने और ले जाने स्कूल तक आते हैं।लेकिन सरकारी और शासन के आत्म नंद स्कूल मैं दूर दूर के गांव से बच्चे स्कूल अपने निजी वाहनों पर आते हैं।

ऐसे में भविष्य में किसी प्रकार की घटना इस तरह की न हो ।यह सतर्कता बेहद जरूरी हैं।वही निजी स्कूल के वहां चालको को नियमो का पालन करने के साथ साथ स्कूली बच्चों और परिजनों को भी वाहन और सड़कों के नियमो से अवगत कराना जरूरी हो गया हैं।

(Charama Latest News)  स्कूलों के सामने स्कूल संकेत बोर्ड टांगने और स्कूल वहां चालको की समय समय बैठक की आवश्यकता हैं।लेकिन सबसे बड़ी जरूरत स्कूली जगहों और उसके आस पास बड़े वाहनों के गति में कमी की सक्त अवश्यकता हैं।

अगर बड़े वाहन अपनी गति से चलेंगे तो कुछ हद तक ऐसी अनहोनी को रोका जा सकता हैं।इस और प्रशासन के साथ साथ आम नागरिक को भी कदम उठाने की जरूरत हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU