Charama latest news : बड़े हादसे का इंतजार, चारामा को अब तक नहीं मिल पाई फायर ब्रिगेड की सुविधा

Charama latest news :

Charama latest news  लगातार बढ़ रही आगजनी की घटनाएं

Charama latest news  चारामा ! नगर को अब तक फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं मिल पाई है, शासन प्रशासन शायद नगर में किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है ,जबकि हर वर्ष नगर में और आसपास के गांव में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और यह घटनाएं गर्मी के दिनों में और बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है ।

वही नगर में बढ़ते व्यापार और बढ़ती आबादी को देखते हुए फायर बिग्रेड की आवश्यकता महसूस की जा रही है, लेकिन इस आवश्यकता को हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शासन-प्रशासन महसूस नहीं कर पा रहे हैं, और कभी न कभी उनकी यह लापरवाही नगर में बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं।

Charama latest news  नगर में हर वर्ष आगजनी की घटनाएं घटती है बीते 2 माह पहले ही नेशनल हाईवे 30 पर इलेक्ट्रॉनिक कांटा की दुकान में रात्रि में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी ,आगजनी मैं उस दुकान में रखे सभी इलेक्ट्रॉनिक कांटे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट जलकर ठ खाक हो गए थे और लगभग ₹400000 का सामान जल गया था ,आज्ञानी के बाद दुकान से लगे निवासी के द्वारा आगजनी की घटना को देख लिया गया , जिसके चलते आगजनी को समय रहते रोका जा सका और इसी आगजनी के सामने 13 अगस्त 2018 का वह मंजर शायद ही नगरवासी अभी भूले होंगे, जब नेशनल हाईवे 30 देना बैंक के पास स्थित मनोज टेलर की दुकान में रात्रि में आग लग गई थी, और जिसमें रखे लगभग लाखों के कपड़े,काउंटर अन्य सामग्री मशीन सब जलकर राख हो गए थे, लगातार एक के बाद एक 06 दुकानों में आग फेल गई थी, दुकान में नगर वासियों के द्वारा एक दूसरे की सहायता कर बोर से पानी भर भर कर आग को बुझाया गई थी !

लगभग ढाई से 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था, जिसके बाद कांकेर और धमतरी से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थी, जब आग बुझ गई थी, आग लगभग 8:00 बजे लगी थी और आग पर काबू 10:30 से 11:00 बजे के आसपास पाया गया था और फायर बिग्रेड 11:00 बजे के बाद आई थी ,यानी सोचिए कितनी बड़ी लापरवाही थी, क्योंकि फायर ब्रिगेड को जब तक फोन किया गया, जब तक उन्होंने तैयारी की और कांकेर या धमतरी से चारामा आने में आधा घंटे से अधिक का समय लगा, जिसमे नगर मैं आक्रोश भी देखा गया था।

इस घटना के बाद सदर बाजार में मोबाइल दुकान में, सब्जी मार्केट में आगजनी की घटनाएं घटी, जहां नगर वासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया ,नगर वासियों के द्वारा लगातार मीडिया में नगर में फायर बिग्रेड की आवश्यकता को बार-बार उठाया जा रहा है, बावजूद इसके स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस ओर बिल्कुल भी पहल नहीं की जा रही है ,हालांकि पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम के द्वारा 2018 में भाजपा सरकार रहते उस समय के मुख्यमंत्री रमन सिंह से फायर बिग्रेड की मांग की थी,और मुख्यमंत्री के द्वारा नगर में फायर बिग्रेड दिए जाने की घोषणा की थी, लेकिन उनकी घोषणा सिर्फ हवाओं में रह गई और घोषणा पूरी नहीं हो पाई।

जिसके बाद चुनाव आए चुनाव में सत्ता परिवर्तन हुआ और सत्ता परिवर्तन के बाद विधायक मनोज मंडावी के द्वारा नगर में स्थापित स्वर्गीय रामप्रसाद पोटाई की मूर्ति अनावरण के दौरान अपने पत्र में मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत कराते हुए एक फायर बिग्रेड की मांग की थी, लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा विधायक की लेटर पैड पर दिए गए आवेदन पर अब तक कोई विचार नहीं किया गया और अब तक के मांग अधूरी पड़ी हुई है, और वर्तमान में न ही विधायक के द्वारा ,न सांसद के द्वारा ,न नगर पंचायत के अध्यक्ष और उनकी पार्षद बॉडी के द्वारा ,या शासन प्रशासन किसी की तरफ से कोई पहल की जा रही है,बार-बार समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी सभी चुप्पी साधे हुए हैं, आज नगर पंचायत चारामा की आबादी लगभग 18000 से अधिक है वहीं ग्रामीण आबादी की बात करें तो लगभग एक लाख से अधिक आबादी ग्रामीणों में बसती है और लगातार नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों में बस्तियां बढ़ रही हैं !

Delhi Public School : देलही पब्लिक स्कूल सांकरा में संस्कृत भारती छत्तीसगढ़म् शिविर में विधायक ने प्रशिक्षितों को सम्बोधित किया

ऐसे में फायर ब्रिगेड जरूरी है हालांकि 2020 के बाद उस समय के विधायक मनोज मंडावी के द्वारा इस पर सवाल पूछने पर उन्होंने कोरोना काल खत्म होने के बाद दोबारा मुख्यमंत्री से इस विषय पर चर्चा करने की बात कही थी ,लेकिन वह चर्चा कहां तक सार्थक रही जिसका परिणाम अभी तक प्राप्त नहीं हो पाया है, वर्तमान विधायक या सांसद की ओर से इस समस्या पर या कोई पहल की जा सकती है नगर पंचायत अपनी ओर से कोई पहल करता नही दिखता, और इस गंभीर विषय पर जब भी क्षेत्र के विधायक ,स्थानीय नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारियों से इस संबंध में चर्चा की जाती है ,तो किसी के द्वारा कभी भी इस विषय पर गंभीरता नहीं दिखाई जाती है और जिसका खामियाजा कही न कही आम जनता को भुगतना पड़ सकता हैं। और अगर जनप्रतिनिधि समस्याओं पर ध्यान ना दे तो आम जनता को अपने हित में इस और पहल करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU