Gothan latest news : भ्रष्टाचार का पर्याय भूपेश का गोठान– डॉ. साहू

Gothan latest news :

Gothan latest news भ्रष्टाचार का पर्याय भूपेश का गोठान– डॉ. साहू

Gothan latest news सक्ती ! विधानसभा के बाराद्वार मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरपारा के गोठान में “चलबो गौठान खोलबो पोल” अभियान में सक्ती विधानसभा के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डॉ खिलावन साहू ने बाराद्वार मंडल के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ गोठान का निरीक्षण किया।

साथ ही उन्होंने कहा कि निरीक्षण में सक्ती विधानसभा के किसी गौठान में गाय नहीं मिला । प्रदेश के मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि हमने प्रत्येक ग्राम पंचायत में उन्नीस लाख रुपए की लागत से गौठानौ का निर्माण करवाया है जिसमें सभी गौठानौ में लगभग तीन सौ गौ वंश रहते हैं लेकिन मुख्यमंत्री के कथनी और करनी विपरित है, यहां की महिलाओं का एक समूह है जिससे 3 साल से कार्य कर रही हैं, जिसमे केवल ₹10000 का भुगतान हुआ है बाकी पैसा अभी तक नहीं मिल रहा है जिसके कारण खाद निर्माण बंद है।

Charama latest news : बड़े हादसे का इंतजार, चारामा को अब तक नहीं मिल पाई फायर ब्रिगेड की सुविधा

कुल मिलाकर भूपेश सरकार का यह ढकोसला है जबकि सारा पैसा मनरेगा, डी , एम एफ ,14 एवं 15वें वित्त आयोग की राशि केंद्र सरकार की है जिसे गोठानों में जबरन खर्चा किया जा रहा है छत्तीसगढ़ सरकार के पास गोधन योजना के लिए कोई बजट नहीं है ,पानी नहीं होने के कारण वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का काम भी बंद हो गया है सक्ती विधानसभा के गोठानों की व्यवस्था बदहाल है ।इस प्रकार प्रदेश की कांग्रेस सरकार का नारा छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा,गरवा,घुरवा, बाड़ी योजना में सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है।

इस अभियान में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, महामंत्री दीपक ठाकुर, निशिथ तिवारी,शिव राठौर,दूजे साहू, किशन राठौर,कचरा बाई बरेठ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU