Charama latest news : अचानक बढ़ी गर्मी से लोग बेहाल

Charama latest news :

Charama latest news गर्मी से सेहत पर भी बुरा असर

Charama latest news चारामा !  बीते 03 दिनो से एकदम बढ़ी से गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया हैं।अचानक से बढ़ी इस गर्मी को आदमी सहन नहीं कर पा रहा हैं।लोगों के जीवन पर इस गर्मी ने एक भूचाल सा पैदा कर दिया हैं। सबसे ज्यादा असर मजदूर वर्ग पर हो रहा हैं। जिन्हें दोपहर में काम करने में काफी दिक्कत हो रही हैं।

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

Charama latest news सुबह 08 बजे से ही सूर्य की तेज करने गर्मी इतनी बढ़ा देती हैं की घर से निकलना दुर्भर हो रहा हैं।वर्तमान में चारामा नगर मैं गर्मी का पारा 39 डिग्री तक दिन मैं एवम् रात में 26 डिग्री तक जा रहा हैं।जबकि बीते 04 दिन पहले तक पर अधिकतम 30 तक था।

ऐसे में अचानक बढ़ी गर्मी ने लोगों की सेहत पर भी बुरा असर डालना शुरू कर दिया हैं।अस्पतालों में प्रतिदिन गर्मी से उल्टी दस्त,गैस उदर दर्द,सिर दर्द,डिहाइड्रेशन जैसे केस सामने आ रहे हैं।

Raipur Breaking : संविधान देश के लोगों की सबसे बड़ी ताकत – भूपेश

Charama latest news  डॉक्टरों के द्वारा लोगों से अपने आप को गर्मी से बचाने और सुरक्षा करने की अपील कर रहे हैं।लेकिन व्यक्ति की मजबूरी उन्हे अपने कामों के लिए घर से बाहर निकलना ही पद रहा हैं।वही दोपहर की गर्मी से नगर मैं व्यापार भी मंदा हो गया हैं।दिन मैं सड़के सुनी रहती हैं।कोई भी ग्राहक सड़क पर नजर नहीं आता हैं।लेकिन देर शाम 05 बजे के बाद से व्यापार शुरू हो रहा हैं।

Charama latest news  वही गर्मी से बचने के लिए लोग शीतल पे पदार्थ सहित गन्ना जूस,लस्सी,कोल्ड्रिंक, आइस क्रीम,सहित तरबूज,खरबूज,खीरा,दही जैसे गर्मी से राहत देने वाले खाने पीने की चीज़ों की डिमांड बढ़ गई हैं,वही बढ़ती गर्मी से पंखा,कूलर और ए सी की बिक्री और डिमांड बढ़ गई हैं।

लेकिन इस गर्मी में पंखा और कूलर भिंथिक से कम।नही कर रहे। अप्रैल के महीने में ही गर्मिंका ये हाल हैं तो मई और जून माह में क्या होगा।लोग अपनी गाड़ियों को खड़े करने और स्वयं छाव देखते हुए पेड़ के नीचे खड़े हो रहे है।

Charama latest news  शायद अब लोगों को पेड़ को असली कीमत समझ आ गई होगी।जो लोग बिना सोचे समझे पेड़ो को बेवजह काट ते हैं।अब गर्मी में उन्हें पेड़ की कीमत समझ आ रही होगी।लेकिन इंसान तो अपने आप को इस गर्मी से जैसे तैसे बचा लेगा।

उन बेजुबान जानवरो का भी सोचना जरूरी हैं।जो पानी और खाना मांग नही सकते।इसलिए नगर वासियों को बे जुबानों के लिए पानी , छाव और खाने की व्यवस्था घर के बाहर जरूर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU