Solar system : मुड़ामी की पहल रंग लाया 3 माह से बंद सोलर पंप बना, देखिये VIdeo

Solar system :

Solar system खुटेपाल के ग्रामीणों में खुशी की लहर

 

 

Solar system दंतेवाड़ा |भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी की पहल रंग लाई,ग्राम पंचायत खुटेपाल में 3 माह से खराब सोलर सिस्टम सुधारा गया।

Charama latest news : अचानक बढ़ी गर्मी से लोग बेहाल
Solar system विगत तीन माह से सोलर पंप खराब होने की वजह से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा था विगत दिनों खुटेपाल दौरे में जैसे ही मुड़ामी को ग्रामीणों ने पानी की समस्या से अवगत कराया,बिना देरी किए मुड़ामी ने क्रेडा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की थी।इस दौरान लिखित आवेदन देकर अधिकारियों को जल्द पंप सुधारने की मांग की थी ।

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/
Solar system मुड़ामी की सूचना पर क्रेडा द्वारा नया सोलर मोटर पंप लगाकर ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाया गया ।
इस दौरान मुड़ामी स्वयं मोटर फिटिंग के वक्त ग्रामीणों के साथ उपस्थित रहे।


पेयजल की समस्या दूर होने से ग्राम पंचायत खुटेपाल के ग्रामीणों ने नंदलाल मुड़ामी एवम जिला पंचायत सदस्य मालती मुड़ामी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान सुमित सिंह भदोरिया, सुखमन, अजय, अरविंद,सहित खुटेपाल के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU