Charama latest news बेमौसम तेज हवादार बारिश और ओलावृष्टि ने तोड़ दी किसानों की कमर

Charama latest news

Charama latest news आंधी तूफान ने किसानों की बची फसल को भी कर दिया बर्बाद

 

Charama latest news चारामा !  बीते 04 दिनो से हो रही बेमौसम तेज हवादार बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है ! खेतों में खड़ी धन की फसल और सब्जी का काफी नुकसान हुआ है। किसानों की सारी उम्मीदें टूट गईं,शनिवार को ओलावृष्टि के बाद रविवार और सोमवार की रात की आई आंधी तूफान ने किसानों की बची फसल को भी बर्बाद कर दिया।

Charama latest news बारिश से हुई फसलों और सब्जी के नुकसान का असर उनके दामों पर देखा जा सकता हैं। आने वाले कुछ दिनो में सब्जी के दामों में बढ़ोत्तरी की बात कही जा रही हैं। वही सोमवार की रात को आई तेज आंधी से नगर सहित आसपास के गांव में बड़े-बड़े विशालकाय वृक्ष धराशाई हो गए, तेज हवा के तूफानों से बिजली के तार टूट कर सड़कों पर गिर गए।

Charama latest news तेज बिजली की कंण कन ने लोगों को अपने घरों के अंदर भी सहमने को मजबूर कर दिया।वही नगर की पूजनीय रवि माता तालाब पर कई वर्षों से स्थित विशाल का है नीम का वृक्ष भी सोमवार की तेज आंधी तूफान है जड़ से उखड़ कर गिर गया।ये नीम का वृक्ष लगभग 100 से भी अधिक वर्ष पुराना था।जिसे डबरी माता के साथ पूजनीय था।वही लगातार बारिश से मौसम भी सुहावना और ठंडक भरा हो गया हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU