Chhattisgarh Pradesh Panchayat छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों के हड़ताल से काम-काज प्रभावित

Chhattisgarh Pradesh Panchayat

Chhattisgarh Pradesh Panchayat प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग परीवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए है.

Chhattisgarh Pradesh Panchayat प्रतापपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग परीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए है. सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे प्रदेश के लगभग 11664 पंचायत कार्यालय में ताला लटका हुआ है.

Chhattisgarh Pradesh Panchayat उक्त सम्बन्ध में पंचायत सचिव संघ के सूरजपुर जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि चुनाव के पूर्व कांग्रेस द्वारा अपने घोषणापत्र में शासकीयकरण करने का वादा किया गया था. मुख्यमंत्री द्वारा उनके निवास में पंचायत सचिवों के प्रतिनिधि मंडल से 24 जनवरी 2020 को पंचायत सचिवों को दिसंबर 2021 तक शासकीय करण करने का आश्वासन पूर्व में हड़ताल के दौरान दिया था. पंचायत सचिव/शिक्षक सम्मेलन इंडोर स्टेडियम रायपुर में दिनांक 29 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री द्वारा मंच से पंचायत सचिव का शासकीय करण करने हेतु घोषणा की गई थी.

Chhattisgarh Pradesh Panchayat वही प्रतापपुर सचिव संघ के अध्यक्ष गिरजा शंकर सोनी ने बताया कि पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा भी 17 फरवरी 2023 को पंचायत सचिव के 70 से अधिक प्रतिनिधि मंडल के समक्ष शासकीयकरण आगामी बजट में पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया गया था, किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 6 मार्च 2023 को प्रस्तुत बजट में पंचायत सचिवों शासकीयकरण का कोई प्रावधान नहीं होने के कारण प्रदेशभर के लगभग 10568 पंचायत सचिव व उनके परिवार दुखी एवं आक्रोशित हैं. वही प्रतापपुर के पंचायत सचिव के कोषाध्यक्ष नरेस तिग्गा ने बताया कि छ.ग. में कार्यरत पंचायत सचिव अनेकों कार्य को जमीनी स्तर पर पूर्ण ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए,राज्य शासन एवं केंद्र शासन के समस्त योजनाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का अतिमहत्वपूर्ण कार्य को करते आ रहे है. राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना जैसे गोधन न्याय योजना,(नरवा,गरूआ,घुरवा,बाड़ी),राजीव गांधी किसान न्याय योजना,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास,पेंशन,सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते आ रहे है.

Chhattisgarh Pradesh Panchayat छ.ग.में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यस्था जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी शासकीय सेवक है,परन्तु पंचायती राज की बुनियाद आधार स्तंभ ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव 27 वर्ष नियमित होने के बाद भी शासकीय सेवक नही है. सचिवों के साथ नियुक्त अन्य विभाग के कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी/वनकर्मी/लोकनिर्माण विभाग के कर्मी को शासकीयकरण कर दिया गया है परंतु सचिवों को शासकीयकरण से वंचित है. जिसको लेकर पंचायत सचिवों में काफी आक्रोश है वही सचिवों का कहना है कि इसबार जबतक सरकार के द्वारा अपना वादा पूरा नही किया जाता तब तक हमलोग अपना हड़ताल खत्म नही करेंगे। इस दौरान प्रतापपुर जनपद पंचायत के सचिव, सुरखराम,विकास पटेल,संजय गुप्ता,सोमार साय, नरेंद्र चक्रधारी, बाबुनाथ सिंह,मनु गुप्ता,कमला प्रसाद राममूरत राम,राजमोहन राजवाड़े, हरि सिंह, जवाहर सिंह,राम प्रताप सिंह,त्रिभुवन सिंह,कामता पटेल,जगबन्धन राम, जानिब खान सहित काफी संख्या में सचिव उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU