Charama latest news लाखो रुपए की फर्जीवाडा उजागर, चारामा थाने में मामला दर्ज

Charama latest news

Charama latest news लाखो रुपए की फर्जीवाडा उजागर, चारामा थाने में मामला दर्ज

 

Charama latest news चारामा ! लड़की द्वारा लड़के से शादी करने की बात कर लाखो रुपए के फर्जीवाडा करने का मामला चारामा थाने में दर्ज किया गया हैं। प्रार्थी रितिक देवांगन पिता राजेश देवांगन उम्र 22 वर्ष जाति कोष्टा निवासी बाजारपारा चारामा थाना का रहने वाला हूं, मेरा आलू प्याज का थोक एवं चिल्हर का व्यापार है आसपास के गांव में बाजार में दुकान लगाता हूं।

Charama latest news पिछले 4-5 वर्ष पहले लेखा देवांगन नाम की लड़की से फेसबुक से दोस्ती हुई । फोन से लेखा देवांगन के साथ बातचीत होता था, फिर पोटियाडीही में शादी में मुलाकात हुआ तब मेरा और लेखा देवांगन का दोस्ती पक्की हो गई। चुंकि मैं और लेखा देवांगन एक ही काष्ट के होने से शादी करेगें सोचा था उसके बाद लेखा देवांगन को बोला कि तुम्हारे मम्मी पापा से मुलाकात कराओ तो किसी बहाने से टाल देती थी ।

उसके बाद लेखा देवांगन ने मुझसे कहा हम दोनों शादी करने वाले हैं, मुझे अपने खर्च के लिए बहाने बना बना कर एवं भाई के ईलाज के लिए पैसों की जरूरत है कहकर पैसा मांगी तो मैनें अपने घर बाजारपारा चारामा में दिनांक 18 अगस्त 2021 से 26 फरवरी 2023 तक फोन पे के माध्यम से करीबन पांच लाख इक्यासी हजार एक सौ आठ रूपये दिया हूं उसके बाद लेखा देवांगन मुझे बोला की आपके नाम से धमतरी में जमीन खरीदूंगी, जिससे हम लोग शादी के बाद राजी खुशी से जीवन यापन करेगें बोलकर मुझसे 25,00,000 / पच्चीस लाख रूपये की मांग की गई !

Charama latest news तब मैनें 13 जनवरी 2023 को 4,00,000 / चार लाख रूपये एवं दिनांक 27 फरवरी 2023 को अपने परिचित के रिश्तेदारों में एवं व्यापारीयों से उधारी में मांग कर 14,00,000 / चौदह लाख रूपये नगद दिया हूं। कुल रकम करीबन 23,81,108/ तेईस लाख इक्यासी हजार एक सौ आठ रूपये नगद एवं फोन पे के माध्यम से लेखा देवांगन को दिया हूं। उसके बाद 28 फरवरी 2023, 06 मार्च 2023 तक लगातार लेखा देवांगन के मोबाईल नंबर 8305226982 एवं 7828921734 में फोन किया लेखा देवांगन का मोबाईल बंद आ रहा है ।

Charama latest news उसके बाद मैनें 06 मार्च 2023 को लेखा देवांगन के पिता, भाई व मामा को फोन कर पैसों के संबंध में एवं जमीन खरीदी के संबंध में पूछा तो बताये कि हमें पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई जमीन खरीदी है। बल्कि लेखा देवांगन 1 मार्च 2023 को घर के जेवर एवं नगदी पैसा लेकर कहीं चली गई है , लेखा देवांगन ने मेरे साथ करीबन 23,81,108 / तेईस लाख इक्यासी हजार एक सौ आठ रूपये का धोखा धडी ठगी किया है और फरार हो गयी है,पुलिस ने आवेदक को शिकायत पर लेखा देवांगन के विरूद्ध धारा 420 के तहत कार्यवाही की हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU