रायगढ़ में चरित्र संदेह बना हत्या की वजह, पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या

रायगढ़ जिले में नए साल की शुरुआत एक दिल दहला देने वाली वारदात के साथ हुई। चरित्र संदेह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी पति ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

आरोपी की पहचान सेतु चौहान (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पुसौर के नवापारा का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी निशा चौहान (30 वर्ष) और दो बच्चों के साथ चमड़ा गोदाम इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, सेतु को पत्नी के किसी अन्य युवक से संबंध होने का शक था, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।

1 जनवरी 2026 की रात भी इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद सेतु अपनी पत्नी को बनसिया रोड की ओर ले गया, जहां उसने लोहे के कत्ते (बकरा-मुर्गा काटने वाले हथियार) से निशा के गले पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी सीधे जूटमिल थाना पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी प्रशांत आहेर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *