बलौदाबाजार। जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं शीत लहर को देखते हुए समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है।
दो पाली में संचालित विद्यालयों में प्रथम पाली सोमवार से शुक्रवार प्रातः 8 बजे से 11:30 बजे तक तथा शनिवार को प्रातः 11:45 बजे से अपरान्ह 4:30 बजे तक चलेगी। द्वितीय पाली सोमवार से शुक्रवार प्रातः 11:45 बजे से अपरान्ह 4:30 बजे तक तथा शनिवार को प्रातः 8 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होगी।
एक पाली में संचालित विद्यालय सोमवार से शुक्रवार प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक तथा शनिवार को प्रातः 8 बजे से 11:30 बजे तक चलेंगे।