Chanda Devi Multispeciality Hospital : श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम सेवा देने हेतु तत्पर चंदा देवी तिवारी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल का शुभारंभ…पूर्व मुख्यमंत्री डा रमनसिंह सहित अतिथिगण करेंगे उद्घाटन..देखे VIDEO

Chanda Devi Multispeciality Hospital :

Chanda Devi Multispeciality Hospital :  श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम सेवा देने हेतु तत्पर चंदा देवी तिवारी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल का शुभारंभ…पूर्व मुख्यमंत्री डा रमनसिंह सहित अतिथिगण करेंगे उद्घाटन

 

Chanda Devi Multispeciality Hospital :  बलौदाबाजार !  जिले सहित प्रदेश वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम सेवा उपलब्ध कराने कृतसंकल्पित तिवारी परिवार द्वारा अब बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में अत्याधुनिक मशीनों, आपरेशन थियेटर सहित 180 बिस्तरों वाला सुसज्जित चिकित्सालय का निर्माण किया गया जिसका दिनांक 7 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल , कैबिनेट मंत्री एवं बलौदाबाजार विधायक टकराम वर्मा सहित विशिष्ट अतिथि करने जा रहे हैं। जिसकी सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है।

 

Related News

चंदा देवी हास्पिटल सन 2001 से दे रहा स्वास्थ्य सेवा

 

बलौदाबाजार के पूर्व विधायक स्व बंशराज तिवारी द्वारा अपनी स्व पत्नी के नाम सन् 2001 में स्थापित चंदा देवी हास्पिटल लगातार क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा देते आ रहा है और अब इसमें विस्तार करते हुए जिले सहित प्रदेश वासियों को 180 बिस्तर से युक्त व अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण सुविधा देने जा रहा है।

डा प्रमोद तिवारी क्षेत्र के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक

अपने माता पिता की आज्ञा को शिरोधार्य कर चंदा देवी हास्पिटल का एक छोटे से कमरे मे सन 2001 से संचालन कर क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया वही अब इसको आगे बढा़ते हुए उनके पुत्र व पुत्रवधु डा नितिन एवं डा गीतिका शंकर तिवारी ने आगे बढाया और एक राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सेवा का लाभ क्षेत्र सहित राज्य वासियों को देने जा रहे हैं। जो 7 अक्टूबर से मिलने लगेगा।

Chanda Devi Multispeciality Hospital :  इस संबंध में चंदा देवी हास्पिटल के संचालक डा नितिन तिवारी लेप्रोस्कोपिक सर्जन ने बताया कि हमारे बाबुजी स्व बंशराज जी तिवारी के सपनों को साकार करने लगातार प्रयास किया जाता रहा है और अब हम इसमें एक कदम और बढाते हुए स्वास्थ्य सेवा का विस्तार कर रहे हैं। सन 2001 मे बजरंग चौक में एक छोटे से कमरे से पूज्य पिताजी डा प्रमोद तिवारी सर्जन ने इसकी शुरुआत किया था और लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं वही हम अब इसको चिकित्सा सेवा में विस्तार करते हुए श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम चिकित्सा सेवा हेतु तत्पर है जिसका शुभारंभ दिनांक 7 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह सहित अतिथियों द्वारा किया जायेगा।

चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल अब अपने नए स्वरूप में अत्याधुनिक मशीनों ,विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता के साथ सर्व सुविधायुक्त 180 बिस्तरीय मल्टीस्पेशयलिटी हॉस्पिटल एवं कार्डियक सेंटर के नए परिसर में हृदय रोग कैथ लेब एंजियोप्लास्टी एंजियोग्राफी मस्तिष्क रोग केन्सर कीमो थेरेपी जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज हेपा फिल्टर युक्त मॉड्यूलर आईसीयू एनआई सीयू ऑपरेशन थियेटर डायलिसिस आईवीएफ एमआर आई जैसी सुविधाएं सरलता से उपलब्ध होगा और साथ ही मरीजों को शासन द्वारा एवं विभिन्न बीमा कंपनियों द्वारा दी जाने वाली चिकित्सकीय लाभ प्रदान किये जायेंगे !

UltraTech Cement Plant : अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र कुकुरडीह में नवरात्रि पर्व पर मां की आराधना के साथ किया गया पौधों का रोपण

Chanda Devi Multispeciality Hospital :  डा नितिन तिवारी ने आगे कहा कि 24 घंटे की निरंतर श्रेष्ठतम स्वास्थ्य सेवा के संकल्पों के साथ हम और हमारा स्वास्थ्य परिवार हमारे नगर, जिले, के साथ सम्पूर्ण क्षेत्र व राज्य वासियों को सेवा देंगे और हमारे बाबुजी स्व पंडित बंशराज जी तिवारी के सपनों को साकार करते हुए आगे बढ़ायेंगे।

Related News